चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सोहना से रोहताश खटाना, उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने पांचवी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया. सभी 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भिवानी की सीट कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के लिए छोड़ दी है.
90 में से 89 उम्मीदवारों का किया ऐलान: पांचवी लिस्ट में अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण सचिन कुंडू, नरवाना से सतीश दुबलैन, रानियां से सर्व मित्र कंबोज और तिंगाव से रोहित नागर का नाम शामिल है. इससे पहले बुधवार की रात कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की थी. जिसमें में कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था. फिलहाल कांग्रेस 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा मुलाना आरक्षित विधानसभा सीट पर लोकसभा सांसद वरुण चौधरी की पत्नी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले वरुण चौधरी इस सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए थे.
चौथी लिस्ट में किसे मिला टिकट? पंचकूला विधानसभा सीट से चंद्र मोहन, अंबाला सिटी से निर्मल सिंह, मुलाना (एससी) से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पिहोवा से मनदीप सिंह चठा, गुहला (एससी) से देविंदर हंस, कलायत से विकास सहारण, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला, पूंडरी से सुल्तान सिंह जडोला और इंद्री से राकेश कुमार कंबोज को टिकट मिला है.