चमोली:उत्तराखंड में निकाय चुनाव का शोर है. आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है. एक ओर घोषित प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची है तो वहीं बगावत करने वाले और निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन कर रहे हैं. नगर पंचायत थराली से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.
थराली नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन:निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी समेत नगर क्षेत्र के चार वार्डों में से तीन में कांग्रेस अधिकृत सभासद पद के प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से तहसील तक जुलूस की शक्ल में शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में नगर पंचायत में विकास नहीं हुआ है.
कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना: सुनीता रावत ने कहा कि नगरवासियों को भाजपा ने सपने तो बहुत दिखाए, लेकिन आज तक भी थराली की जनता विकास की राह देख रही है. फिर चाहे नगर क्षेत्र में साफ सफाई की बात हो, चाहे सोलर लाइटों की या फिर पार्किंग की बात हो, भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफलता का ही परिणाम है कि आज बदहाली है.