सरगुजा में कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को बीजेपी उम्मीदवार चिंतामणि महाराज का आशीर्वाद, कहीं पलट न जाए बाजी - Chintamani blessings Shashi Singh - CHINTAMANI BLESSINGS SHASHI SINGH
सरगुजा में कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने नामांकन जमा करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों के बीच बातें भी हुई. चिंतामणि महाराज ने कहा कि मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
सरगुजा:जहां एक दो सियासी दल एक दूसरे को भरे मंच से ललकारते और आरोप लगाते नजर आते हैं. वहीं, दूसरी ओर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दृश्य को देख हर कोई आश्चर्यचकित रह गया.
टीएस सिंहदेव ने राजेश अग्रवाल को दिया था आशीर्वाद: हालांकि इस दृश्य के उलट विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था, जब अम्बिकापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव के पैर छुए थे. आज के इस नजारे ने उस समय की याद फिर से ताजा कर दी है. इधर, इस तस्वीर के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा हो रही है कि कहीं फिर से यहां आशीर्वाद देने वाला प्रत्याशी हारने वाला तो नहीं.
शशि सिंह ने छुए चिंतामणि के पैर:दरअसल, सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह अपना नामांकन जमा करने गई थी. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. शशि सिंह के साथ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मारकम भी उपस्थित थे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज भी अपना नामांकन का एक सेट जमा करने पहुंचे थे. रास्ते मे कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह से उनका सामना हो गया. तब भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महराज का शशि सिंह ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
चिंतामणि ने शशि सिंह को दिया उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद: इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच कुछ देर तक बातें भी चली. शशि सिंह ने इस दौरान कहा कि हम दोनों चुनाव लड़ रहे हैं तो महाराज जीत का आशीर्वाद कैसे देंगे. चिंतामणि महराज ने कहा कि, "मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं." बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनाव में दृश्य उल्टा था. बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पैर छुए थे. हालांकि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन फार्म जमा करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी का आशीर्वाद लिया है.