भिवानी:हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राव दान सिंह इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का धन्यावाद करने के लिए भिवानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का फैसला हमारे लिए सर्वोपरि है. जो फैसला जनता ने किया है उसे हम स्वीकार करते हैं. बता दें कि भिवानी-महेंदगढ़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार थे.
राव दान सिंह ने जनता का जताया आभार: हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने जीत दर्ज की है. जिसको लेकर राव दान सिंह ने कहा कि हार जीत तो जीवन में होती रहती है. लेकिन जनता ने बीजेपी को भी करार जवाब दिया है. इस बार इतना जरूर है कि हारकर भी हम जीत गए और जो पिछला साढ़े चार लाख का अंतर था, उसे मात्र 40 हजार तक लाकर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही ये सब हो पाया है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं.
'बीजेपी से ज्यादा वोट और विधानसभा क्षेत्र पर जीत दर्ज की': राव दान सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में बेहतर प्रदर्शन किया है. बीजेपी के बराबर पांच सीट लेकर पूरा मुकाबला किया है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और गठबंधन को 47.61 फीसदी मत देकर अपनी इच्छा जाहिर की है. कांग्रेस को 46 विधानसभा क्षेत्रों में मिली बढ़त और बीजेपी से करीब 2 लाख ज्यादा वोट मिले है. जो हरियाणा जनमानस की इच्छा को दर्शाता है. प्रदेश में आम जन के हित में कांग्रेस सरकार बनाना जरूरी है.