झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: काम के आधार पर मिल रहा समर्थन, इस बार भी भारी मतों से जीतेंगे- रामचंद्र सिंह

लातेहार के मनिका सीट से विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है.

manika-assembly-ramchandra-said-election-sure-my-win-latehar
मनिका सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 4:55 PM IST

लातेहार: मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह जो वर्तमान विधायक भी हैं. ईटीवी भारत के साथ खास उनकी बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता का पूरा आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. 5 वर्षों तक उन्होंने क्षेत्र में जो काम किया उसे देखते हुए हर वर्ग का समर्थन उन्हें मिल रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. रामचन्द्र वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया था.

कांग्रेस प्रत्याशी से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ईटीवी भारत)

बागी प्रत्याशी पर किया कटाक्ष

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि जो पत्ते पेड़ से टूट कर अलग हो जाते हैं, वह दो-चार दिन के अंदर ही सूख जाते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी बागी के उठने से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. जनता उन्हें (रामचन्द्र सिंह को) पूरा समर्थन दे रही है.

90 के दशक से संघर्ष के बाद क्षेत्र में लाया बदलाव

रामचंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने पहली बार 1995 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. उसके बाद से लगातार क्षेत्र में बदलाव के लिए संघर्ष करता रहा है. तीन बार विधायक के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य भी किया, परंतु कई ऐसे कार्य हैं जो अभी तक अधूरे हैं. उनका प्रयास होगा कि आने वाले 5 वर्षों में क्षेत्र की अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को पूरा कर मनिका विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह सुविधायुक्त बनाया जाए.

5 वर्षों तक सरकार को किया जाता रहा परेशान

रामचंद्र सिंह ने कहा कि 5 वर्षों तक सरकार को किसी न किसी रूप से परेशान करने का प्रयास किया जाता रहा है. 3 साल तक कोरोना महामारी के कारण प्रभावित रहा है. उसके बाद भाजपा के द्वारा लगातार सरकार को अस्थिर करने का भी प्रयास किया जाता रहा है. यहां तक के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में जेल भी भेजा गया. इतनी परेशानी के बावजूद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने जितने काम किए उसे जनता देख रही है.

भूमि सर्वे का कार्य पूरा कराना प्राथमिकता

विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि लातेहार जिले में जमीन को लेकर भारी गड़बड़ी है. जिले में री-सर्वे का काम उनकी प्राथमिक सूची में हैं. पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने री-सर्वे का काम आरम्भ करावाया था. इसके लिए अलग से ऑफिस भी खुलवा दी थी. लेकिन कोरोना के बाद लगातार आने वाली परेशानियों के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो सका है. अगले 5 वर्षों में इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर में पप्पू यादव और कल्पना सोरेन का रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

Jharkhand Election 2024: गुमला में सीएम सोरेन की जनसभा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Jharkhand Election 2024: भाजपा के संकल्प पत्र को झामुमो-कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- सरना धर्म कोड पर चुप्पी क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details