लातेहार: मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह जो वर्तमान विधायक भी हैं. ईटीवी भारत के साथ खास उनकी बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता का पूरा आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. 5 वर्षों तक उन्होंने क्षेत्र में जो काम किया उसे देखते हुए हर वर्ग का समर्थन उन्हें मिल रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. रामचन्द्र वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया था.
बागी प्रत्याशी पर किया कटाक्ष
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि जो पत्ते पेड़ से टूट कर अलग हो जाते हैं, वह दो-चार दिन के अंदर ही सूख जाते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी बागी के उठने से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. जनता उन्हें (रामचन्द्र सिंह को) पूरा समर्थन दे रही है.
90 के दशक से संघर्ष के बाद क्षेत्र में लाया बदलाव
रामचंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने पहली बार 1995 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. उसके बाद से लगातार क्षेत्र में बदलाव के लिए संघर्ष करता रहा है. तीन बार विधायक के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य भी किया, परंतु कई ऐसे कार्य हैं जो अभी तक अधूरे हैं. उनका प्रयास होगा कि आने वाले 5 वर्षों में क्षेत्र की अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को पूरा कर मनिका विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह सुविधायुक्त बनाया जाए.