कैमूर:सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम ने कैमूर में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने फिर से जीत की दावा ठोका है और कहा है कि इसबार बहुत बड़ा चुनाव होने वाला है. जहां एनडीए को पूरी तरह से मात देकर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है, खासकर सासाराम संसदीय क्षेत्र में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जो की बहुत ही शर्मनाक है.
किसानों को देंगे प्राथमिकता: आगे उन्होंने कहा कि यही कारण है कि इस क्षेत्र के युवा भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन की एक-एक बोगी में भरकर दिल्ली और मुंबई कमाने जाते हैं. हालांकि वहां भी उनको प्रताड़ित किया जाता है. इसलिए अगर कोंग्रेस की सरकार देश में आती है तो लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा, इसके साथ ही उनका मुद्दा है कि किसानों की जो समस्या और जो मांग है वह पहली प्राथमिकता होगी.
"हमारा क्षेत्र धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन किसानों का अनाज बिचौलियों की वजह से कम दामों में बेच दिया जाता है. हमारी पार्टी की गारंटी है कि किसानों की समस्या का समाधान पहले किया जायेगा. इस बार एनडीए को पूरी तरह से मात देकर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी." -मनोज राम, कांग्रेस प्रत्याशी सासाराम संसदीय क्षेत्र
एक बार फिर किया जीत का दावा: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है और ना ही बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा है. इसे ठीक करने का भी मुद्दा रहेगा, ताकि गरीब समाज के लोग अपने ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा का लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि यह शेरशाह सूरी की धरती है इसलिए यहां से गठबंधन ही जीतेगा, ईवीएम सवाल पर उन्होंने कहा कि 'चाहे जितना भी वोट लेना है एनडीए लेले, लेकिन इस बार गठबंधन दोगुना वोट लेके जीतेगा.'
पढ़ें-कैमूर में आचार संहिता उल्लंघन मामले में टीचर पर FIR, निर्वाची पदाधिकारी ने मांगा शो काॅज - Lok Sabha Election 2024