झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने किया नामांकन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सीएम चंपाई समेत कई दिग्गज हुए शामिल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Khunti Lok Sabha seat. खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने नॉमिनेशन किया. नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से एक जनसभा आयोजित की गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2024/jh-khu-6-kalinomination-avb-jh10032_23042024152902_2304f_1713866342_2.jpg
Congress Candidate Kalicharan Munda Files Nomination

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 4:55 PM IST

खूंटीःकांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने खूंटी लोकसभा सीट से मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी लोकेश मिश्रा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

को-ऑपरेटिव मैदान में कांग्रेस की जनसभा हुई

नामांकन के बाद खूंटी को-ऑपरेटिव मैदान में कांग्रेस की एक जनसभा आयोजित की गई. जहां कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया. जनसभा में झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा समेत सभी नेताओं ने बारी-बारी से जनता को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इंडिया की जीत का दावा किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा नामांकन करने के बाद पदयात्रा करते हुए सभा स्थल पहुंचे थे.

भाजपा और कांग्रेस का सभा स्थल आसपास

बताते चलें कि भाजपा और कांग्रेस की सभा स्थल की एक दूसरे से दूरी महज 200 मीटर थी. इस कारण इंडिया और कांग्रेस नेताओं का भाषण भाजपाई सुन रहे थे और भाजपाईयों का भाषण कांग्रेसी और इंडिया गठबंधन के नेता सुन रहे थे. ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों पार्टियों की सभा स्थल की दूरी महज 200 मीटर थी. एक ओर जहां कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जीत का दावा करते हुए नारेबाजी कर रहे थे तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अपने संबोधन में कांग्रेस पर कटाक्ष करते नजर आ रहे थे. वहीं दोनों पार्टियों की जनसभा में लोगों की भीड़ नजर आई.

ये भी पढ़ें-

बिरसा मुंडा की धरती पर उतरेंगे सियासी सितारे! अर्जुन मुंडा के रोड शो में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, कालीचरण मुंडा के नामांकन में सीएम रहेंगे मौजूद - Lok Sabha Election 2024

खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रतिष्ठा की सीट, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन हावी, जानिए इस बार किसका पलड़ा भारी - Lok Sabha Election 2024

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा से खास बातचीतः केंद्र की उदासीनता से बंद हुई लाह फैक्ट्री, पलायन और मानव तस्करी रोकना पहली प्रथमिकता - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details