उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थौलधार में कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने किया जनसभा, बोले- मेरे लिए बनाएं दिल्ली जाने का रास्ता - Tehri Lok Sabha seat

Tehri Lok Sabha seat थौलधार ब्लॉक के कंडीसौड़ में आज कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने एक जनसभा को संबोधित किया है. जिसमें उन्होंने जनता से उन्हें वोट देकर संसद में पहुंचाने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 8:59 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 11:01 PM IST

Tehri Lok Sabha seat

टिहरी: टिहरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने थौलधार ब्लॉक के कंडीसौड़ में जनसंपर्क कर एक जनसभा की. इस दौरान कोटद्वार से यूकेडी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके एम के रावत थौलधार के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख गुलाबु लाल सहित दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि अब राजशाही से मुक्ति पाने का समय आ गया है. आप टिहरी की आवाज को संसद में पहुंचाने के लिए श्रमदान कर दिल्ली तक का रास्ता बनाने में सहयोग करें, क्योंकि हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है. ऐसे में आप दिल्ली का रास्ता बनाएं.

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि टिहरी की आवाज और यहां के मुद्दों को संसद में मजबूती के साथ उठाऊंगा. टिहरी सांसद पर उन्होंने कहा कि आपने ऐसे सांसद को सदन के अंदर भेजा है, जो जनता के मुद्दों को आंख से नहीं देखती, कान से नहीं सुनती और उनके लिए मुंह से नहीं बोलती. आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि आजाद भारत में आज भी टिहरी की जनता पर राजशाही हावी है. जिसके खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए श्री देव सुमन नागेन्द्र दत्त सकलानी जैसे लोगों ने बलिदान दिया.

जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर से जब युवा चार साल बाद घर लौटेगा, तो उसे पेंशन नहीं मिलेगी और देश सेवा के दौरान अगर शहीद हुआ, तो शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, जिससे सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि आज महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिसका उदाहरण अंकिता भंडारी जैसी बेटियां हैं. सरकार आज तक इस मामले में चुप है, आज तक उस वीआईपी का नाम नहीं बता पाई. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाही पर विश्वास करती है, वहीं कांग्रेस सामाजिक न्याय, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक न्याय, राजनैतिक न्याय और युवाओं को रोजगार देने की बात करती है.

टिहरी बांध विस्थापितों के सवाल पर जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि अभी तक टिहरी विस्थापितों का पूर्ण विस्थापन नहीं हो पाया. वहीं, अगर आप सभी ने मुझे सदन में भेजा तो टिहरी विस्थापितों का पूर्ण विस्थापन, टिहरी झील के आसपास छोटे-छोटे टाउनशिप डेवलप करने और स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 6, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details