मसूरी: टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जोत सिंह गुनसोला, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पार्किंग में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के द्वारा जनसभा का आयोजन किया. जिसमें भाजपा छोड़कर आये कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
इस दौरान टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला, पूर्व मसूरी पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा 2024 कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का है. उन्होंने कहा देश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. जनता को जुमलेबाज सरकार के बारे में सब कुछ साफ हो गया है. उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है.