प्रहलाद गुंजल ने ओम बिरला पर लगाए गंभीर आरोप कोटा.कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से प्रहलाद गुंजल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. बुधवार को उन्होंने कोटा में जन समर्थन एवं संघर्ष यात्रा निकाली के रूप में रोड शो निकाला. यह यात्रा घटोत्कच चौराहे से नयापुरा चौराहे तक निकाली गई. जिसमें सभी कांग्रेस नेता खुली जीप में सवार थे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में गुंजल ने कहा कि मैं चुनाव जीत रहा हूं. लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के 10 सालों के काम से उकताकर सबक सिखाने का तय कर लिया है. बिरला के 10 साल की अकर्मण्यता ही सबसे बड़ा मुद्दा है. लोगों को केवल मीठी गोली दी है, एक वादा पूरा नहीं किया, उनके काम का कोई हिसाब-किताब नहीं है.
चुनाव प्रचार करने पर लोगों को जेल भेज रहे:गुंजल ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और पुलिस के जरिए लोकतंत्र के मुंह पर छींका लगाने का प्रयास हो रहा है. हजारों लोगों के घरों पर छापे डाले गए हैं. सैकड़ों लोगों को जेल में बंद करने की कोशिश की गई. इनमें से 40 लोग जेल भेज दिए गए हैं. सैकड़ो गिरफ्तारी हुई है. ओम बिरला के इशारे पर पुलिस अधिकारियों ने बरड़ एरिया खाली कर दिया है. सैकड़ों लोगों को लेकर धरने पर आज जन समर्थन व लोकतंत्र बचाओ यात्राएं निकाली है. मुझे कार्यकर्ताओं के लिए धरने पर रात भर बैठना पड़ा है.
पढ़ें:एसपी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ गुंजल ने दिया धरना, बोले- पुलिस मुझे गोली मार दे तो भी जीत जाऊंगा - Loksabha Election 2024
बिरला और लगाएं गंभीर आरोप: गुंजल ने बिरला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां तक कि अपराधियों से वाहन लेना और उनके लोकसभा के पास भी जारी करवाने का आरोप है. साथ ही गुंजल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह लिखा था कि इस पूरे मामले की जांच की जाए, लेकिन उन्होंने कोई जांच नहीं करवाई है. बीजेपी ईडी और सीबीआई के नाम पर लोगों का मुंह बंद करती है, लेकिन कोटा में ही दो कंपनियां ऐसी हैं जो अफॉर्डेबल योजनाओं में रहने वाले लोगों के नाम रजिस्टर्ड हैं. लेकिन 450-450 करोड़ रुपए के बजरी के ठेके ले रही है. ऐसे मुद्दों पर अमित शाह की आवाज भी बंद हो जाती है.
पढ़ें:प्रहलाद गंजुल ने जारी किया वीडियो, पुलिस पर कांग्रेस वर्कर्स को परेशान करने का लगाया आरोप - Prahlad Ganjul Video
भाजपा में विचारधारा की हत्या हो गई: राजनीतिक दल बदलने के आरोप पर गुंजल ने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब रहा है. मैंने विचारधारा की लड़ाई हमेशा लड़ी है, लेकिन निचले स्तर पर कभी भी बीजेपी-कांग्रेस का भेदभाव नहीं किया है. भाजपा में विचारधारा की हत्या हो गई है. विचारधारा केवल प्रोपेगेंडा और भाषणबाजी में रह गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का अंतिम समय चल रहा है, इस समय मैं यह चुनाव जीत रहा हूं.