सहारनपुर:बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसी के साथ यहां का चुनावी तापमान गर्मा गया है. मायावती ने जहां कांग्रेस को भाजपा की B पार्टी कहा है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बसपा को भाजपा की बी टीम कहा है. जबकि भाजपा मसूद को उनके दस पहले दिए गए बयान पर घेर रही है. इस पर इमरान मसूद का कहना है कि इस बार लड़ाई रोजी-रोटी के साथ संविधान बचाने की है. ETV भारत से बातचीत में इमरान मसूद ने भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगाया.
इमरान मसूद का कहना है कि भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है. यही वजह है कि इस बार भाजपा "इस बार, 400 पार" के नारे साथ चुनाव मैदान में है. वहीं बसपा लगातार भाजपा के पक्ष में खड़ी हो रही है. जिससे यह साबित हो रहा है बसपा भाजपा की B टीम बनकर उनके लिए काम कर रही है. इमरान मसूद ने कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा संविधान बचाने का है. अगर संविधान बचेगा तो देश और लोकतंत्र बचेगा. ये दोनों बचेंगे तो हम लोग बचेंगे.
स्थानीय मुद्दों को लेकर कहा कि सहारनपुर में सबसे बड़ा मुद्दा मेडिकल सेवाएं न होना है. अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसको लेकर इलाज के लिए चंडीगढ़ और देहरादून भागना पड़ता है. जबकि सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज बना हुआ है लेकिन वहां न तो डॉक्टर हैं और न ही उपकरण. ऐसा मेडिकल किस काम का है. लगातार चुनाव हारने पर कहा कि देखिए जब लड़ते हैं तो हारते भी हैं और जीतते भी हैं. लेकिन इस बार हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. सभी धर्मों और बिरादरियों का खुलकर समर्थन मिल रहा है. इस बार सहारनपुर में ध्रुवीकरण का चुनाव नही हो रहा है. हिन्दू-मुस्लिम का कोई मतलब ही नहीं है. सभी को एक ही चिंता है कि हमारा संविधान बच जाए.