जोधपुर. लोकसभा के दंगल के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारों के नाम तय होने के साथ ही रण की तस्वीर फाइनल हो गई है. चुनाव में रणबांकुरे तय होने के साथ ही दावों का दौर भी शुरू हो गया है. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा आज अपना नामांकन भरेंगे. इस मौके पर कांग्रेस भी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. उचियाड़ा के नामांकन सभा में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमवाड़ा आज जोधपुर में होगा. जोधपुर के राजकीय उमेद स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया है.
करण सिंह की नामांकन सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह और आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता संबोधित करेंगे. सभा के बाद नामांकन होगा. गहलोत कांग्रेस नेताओं के साथ 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. इससे पहले एक रैली भी निकाली जाएगी. नामांकन सभा के इस शक्ति प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने पूरे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी है. लोकसभा के आठों विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता जोधपुर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि करण सिंह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इस मुकाबले में कड़ी चुनौती दे रहे हैं. खुद करणसिंह तो अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. करण सिंह को पायलट समर्थक माना जाता है, लेकिन इस चुनाव में उचियारड़ा पायलट और गहलोत के साथ समन्वय बना कर चल रहे है और दोनों को अपना नेता बता कार जनता और कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं.