उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने परिवार संग किया मतदान, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी डाला वोट - Ganesh Godiyal voted with family - GANESH GODIYAL VOTED WITH FAMILY

Ganesh Godiyal Voted with Family गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान से पहले उन्होंने अपने अपने ईष्ट देव की पूजा की. लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी वोट डाला.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 12:37 PM IST

पौड़ी:गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए ​मतदान बेहद जरूरी है.

शुक्रवार को प्रथम चरण के मतदान करने से पूर्व गणेश गोदियाल ने अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया. इसके बाद गोदियाल थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट में बने मतदान केंद्र में परिवार संग वोट डालने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ उनकी माता पार्वती देवी, पत्नी सुनीता, बेटा कुलदीप और बहू अंकिता ने भी मतदान किया.

बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा ने अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है. सीट पर दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. अनिल बलूनी के समर्थन में जहां पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई स्टार प्रचारकों ने जनसभा और रैली की, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए सिर्फ प्रियंका गांधी ने जनसभा की.

नरेंद्र सिंह नेगी ने किया मतदान

नरेंद्र सिंह नेगी ने किया मतदान: वहीं जिला मुख्यालय के पुराने जिला पंचायत मतदान केंद्र में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी मतदान किया. उन्होंने लोगों से देशहित में मतदान की अपील की. जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले की 6 विधानसभा सीटों में सुबह 9 बजे तक 9.68 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सर्वा​धिक 12.80 फीसदी कोटद्वार और 11.19 प्रतिशत पौड़ी विधानसभा में हुआ. जबकि यमकेश्वर 7.09, श्रीनगर 9.52, चौबट्टाखाल 8.37, लैंसडाउन में 7.90 फीसदी मतदान किया गया. 11 बजे तक मतदान 24.43 फीसदी पहुंच गया.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाललोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने डाला वोट - Lok Sabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details