भीलवाड़ा.भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी कल नामांकन दाखिल करेंगे. जहां नामांकन दाखिल के बाद चुनावी जनसभा का आयोजन होगा, जिसको पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली संबोधित करेंगे. बीजेपी ने भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इस बार पहले डॉ दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया था. दामोदर गुर्जर का भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से टिकट बदलकर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया और भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता डॉ सीपी जोशी को प्रत्याशी बनाया गया. डॉ सीपी जोशी मंगलवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचे. जिनका कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.