बांसवाड़ा.बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर का भले ही दो दिन से मोबाइल बंद आ रहा हो, लेकिन सोमवार को वापस बांसवाड़ा लौट आए. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वो पार्टी प्रत्याशी हैं और चुनाव लड़ेंगे. पार्टी का सिंबल भी उनके पास है. आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर के नेता अगर पहले ही बता देते कि नामांकन वापस लेना है तो वो नामांकन दाखिल ही नहीं करते. डामोर ने कहा कि यह पार्टी की गलत नीति है.
इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे निष्कासित कर दिया है. मैं कांग्रेस के लाखों लोगों की आवाज बनूंगा. डामोर ने कहा कि वो भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वो डूंगरपुर के चौरासी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इसलिए उनका संपर्क नहीं हो पाया, क्योंकि वहां नेटवर्क नहीं था. संभव है कि बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया जिला अध्यक्ष रमेश पंड्या व अन्य ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की हो, लेकिन उनका किसी से संपर्क नहीं हो सका.