छपरा: महाराजगंज संसदीय सीट से नामांकन का आज 6 मई को आखिरी दिन था. यहां से एनडीए की ओर से भाजपा के टिकट पर निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हैं. उनसे मुकाबले के लिए महागठबंधन की ओर से यह सीट कांग्रेस के खाते में गयी है. कांग्रेस ने यहां से बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आकाश सिंह ने आज नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया.
पीएम मोदी पर साधा निशानाः नामांकन दाखिल करने के बाद छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में इंडिया गठबंधन की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में राजद, कांग्रेस, सीपीआईएमएल, आप, वीआईपी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा को राजद नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री का एक क्लिप भी सुनाया.
"आज तक के सबसे झूठे प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम आता है. जो हमारे संविधान से छेड़छाड़ करेगा उसे आप लोग सत्ता से बेदखल करें."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
रोहिणी को भी जीताने की अपील: अपने संबोधन में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस, महाराजगंज सीट से इस बार चुनाव जरूर जीतेगी. इसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है. कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह ने भी सभा को संबोधित की. कहा, कि छपरा और महाराजगंज दोनों लोकसभा सीट से 10 साल से भाजपा के सांसद हैं, लेकिन विकास के नाम पर जीरो हैं. उन्होंने रोहिण आचार्य को बहन बताते हुए उन्हें और खुद को भी जीताने की अपील की है.