नूंह: कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. नूंह में कांग्रेस ने घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरूआत की. एआईसीसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एसएल शर्मा तथा गुरुग्राम लोकसभा कोऑर्डिनेटर अमित पूनिया ने जिला मुख्यालय नूंह में अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर डॉक्टर एसएल शर्मा ने कहा कि जितने भी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं वे सब लोग घर - घर जाकर, हर व्यक्ति से मिलें ताकि उनको पता चले कि कांग्रेस क्या कार्य कर रही है और क्यों कर रही है.
कांग्रेस की चुनावी तैयारी: आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस लिया है. कांग्रेस के नेता लोगों के पास पहुंच कर अपनी नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में नूंह में भी कांग्रेस की घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरूआत की गयी. इस मौके पर नेताओं ने बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधा. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि "देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है. जो नेता भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसके यहां ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की रेड कर दी जाती है. अगर वही नेता उनकी पार्टी में चला जाता है तो वह वाशिंग मशीन में पूरी तरह से धुल जाता है".