झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने रविवार को बुलाई नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी प्रत्याशियों की बैठक, नतीजों की होगी समीक्षा - ASSEMBLY ELECTION RESULT 2024

कांग्रेस ने रविवार को अपने सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है. सीएम आवास में इंडिया ब्लॉक के सभी विधायकों की भी बैठक बुलाई गई है.

Congress called meeting of all the candidates for Jharkhand assembly elections
झारखंज प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 10:28 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 नवंबर 2024 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सुबह 09.30 बजे होगी. वहीं कल ही शाम 4 बजे से कांग्रेस भवन, रांची में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक भी होगी.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि कल होने वाली दोनों बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सभी पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहेंगे. वहीं कल ही पूर्वाह्न 11 बजे से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में इंडिया ब्लॉक के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की भी बैठक बुलाई गई है.

आगे की रणनीति और पार्टी के प्रदर्शन पर होगी चर्चाः सतीश पॉल मुंजनी

झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि कल की बैठक इस मायने में बेहद महत्वपूर्ण है कि एक ओर जहां विजयी उम्मीदवारों का स्वागत और उनके साथ आगे की रणनीति बनाई जाएगी, वहीं बाकी प्रत्याशियों के साथ इस बात की समीक्षा होगी कि किस वजह से वह जीत से दूर रह गए.

कांग्रेस ने 16 विधानसभा सीट पर जीत की है दर्ज

झारखंड कांग्रेस ने इस बार इंडिया ब्लॉक के तहत झामुमो, राजद, माले के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. 81 में से 30 विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी खड़े किए थे. इनमें से 16 ने जीत दर्ज की जबकि 14 को हार का सामना करना पड़ा. इंडिया ब्लॉक की प्रचंड जीत और कांग्रेस के प्रदर्शन पर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता की जीत है. जनता ने नफरत और घृणा की राजनीति को नकार दिया है और प्रेम भाईचारे और झारखंड के विकास की राजनीति को अपनाया है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में तमाम बाधाओं और कोरोना जैसी महामारी के बावजूद जिस तरह से महागठबंधन की सरकार ने जनकल्याणकारी कार्य किए हैं और अगले पांच वर्षों में हमने जो एजेंडा रखा है उस पर यह परिणाम मुहर लगाता है, अब हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand assembly elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत पर हेमंत सोरेन ने कहा- हम गढ़ने जा रहे हैं ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ का इतिहास

झारखंड चुनाव में कई दिग्गजों ने गंवाई कुर्सी, सीता और गीता फिर फेल! जानें, किसने किया खेल

खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details