एग्जिट पोल है मोदी POLL, राहुल गांधी होंगे अगले प्रधानमंत्री, इंडी गठबंधन को मिलेगी 295 से ज्यादा सीटें: दीपक बैज - Victory Of India Alliance - VICTORY OF INDIA ALLIANCE
एक जून देश के तमाम मीडिया संस्थानों की तरफ से किए गए एग्जिट पोल को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी इसे मोदी पोल बता रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया है कि इंडी गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिल रही है और राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक (RAHUL GANDHI WILL BE NEXT PM)
रायपुर: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ में सियासी शोर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे मीडिया का टीआरपी गेम बताया. अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एग्जिट पोल को मोदी पोल बताया है. उन्होंने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. यदि इंडिया गठबंधन की 295 सीट आती है और बड़े घटक के रूप में कांग्रेस है, ऐसे में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.
"एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक": कांग्रेस ने एग्जिट पोल के नतीजों को भ्रामक बताया है. दीपक बैज ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी इन नतीजों को खारिज करती है. 4 जून को जब एक्जेट पोल के नतीजे आयेंगे तब देश में बेहतर स्थिति में हम रहेंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से जिस व्यक्ति का 4 जून को एग्जिट होना तय है, उसने ये एग्जिट पोल्स मैनेज करवाए हैं. इंडिया गठबंधन को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी. बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत इंडी को मिलेगी, निवर्तमान गठबंधन सिर्फ आज निश्चिंत रहे"
बीजेपी पर दुष्प्रचार का लगाया आरोप: बैज ने कहा कि इस प्रकार का दुष्प्रचार होगा इसका अनुमान पहले से ही था. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आने पर साफ हो जाएगा जनता का जनादेश पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान किया है. देश में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे.
"बीजेपी की खुशफहमी चार जून को होगी खत्म": दीपक बैज ने दावा किया कि बीजेपी की खुशफहमी चार जून को खत्म हो जाएगी. 4 जून को रिजल्ट आने पर स्पष्ट हो जायेगा देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल के नगाड़े फूट जाएंगे. 2004 में भी एग्जिट पोल के नतीजों मे अटल सरकार बन रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बने थे.
"4 जून को मोदी सरकार का अंत होगा देश में खुशहाली का नया सूर्य उदय होगा और आम आदमी की सरकार बनेगी. उद्योगपति, व्यापारी बिना दबाव के व्यवसाय करेंगे, किसानों को उनकी फसल की सही कीमत मिलेगी. आम जनता को मूलभूत की सुविधाएं मिलेगी. पूरे देश में मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ गुस्सा है": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
कांग्रेस ने ईवीएम पर खड़े किए सवाल: रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत होने के बाद भी लगातार ईवीएम पर सवाल उठते रहेंगे.
"ईवीएम पर सवाल लगातार उठाते रहेंगे, चाहे फिर चुनाव के समय की बात हो या चुनाव के बाद की बात हो. हम ही नहीं सभी लोग सवाल उठा रहे हैं. देश की जनता सवाल उठा रही है. कई राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं , यहां तक की सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. यही वजह थी कि सब ने मांग की थी कि बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए लेकिन समय के अभाव की वजह से यह नहीं हो पाया": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
"कांग्रेस की गारंटी पर जनता ने किया भरोसा, तानाशाही होगी समाप्त": दीपक बैज ने कहा कि जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी पर भरोसा किया है. जनता ने दस साल के कुशासन, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यस्था, आर्थिक असमानता और संविधान बदलने की नीयत से मुक्ति को लेकर मतदान किया है. पब्लिक ने हम दो हमारे दो से मुक्ति के लिए वोटिंग किया है.
"मोदी सरकार की कुनीतियों से मिलेगी मुक्ति": पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि देश10 साल से तानाशाही सोच और मनमानी करने वाली सरकार को बर्दाश्त कर रही थी. जनता को अब अवसर मिला तो तानाशाही खत्म करने के लिए मतदान किया है. देश में हर वर्ग मोदी सरकार की कुनीतियां से परेशान हुआ है. भाजपा संगठन के भीतर भी मोदी और शाह की तानाशाही के खिलाफ आक्रोश है. 4 जून को देशभर में एक नये उत्साह का संचार होगा. जब तानाशाह की हार होगी और आम जनता का राज आएगा. देश में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी