उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला, कानून व्यवस्था चौपट करने का लगाया आरोप - Congress protest in Dehradun

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2024, 4:00 PM IST

Congress protest in Dehradun देहरादून में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही भाजपा सरकार पर राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप लगाया.

Congress protest in Dehradun
देहरादून में कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला (photo- ETV Bharat)

देहरादून:राजधानी में आज विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया. साथ ही एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करके अपना आक्रोश व्यक्त किया.

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल:कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है. खुद भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. एक के बाद एक नए मामले सामने आते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक कांग्रेस आंदोलनरत रहेगी.

धामी सरकार पर जुबानी हमला:जसविंदर गोगी ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच की अनुमति धामी सरकार से विजिलेंस ने मांगी है. उन्होंने कहा कि अभी धामी सरकार इस मामले में घिरी हुई थी कि तभी रानीखेत विधायक के छोटे भाई अवैध कारतूसों के साथ भारत नेपाल सीमा में एसएसबी द्वारा पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले अल्मोड़ा और काशीपुर में भाजपा के नेता बलात्कार के मामले में शामिल पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details