हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर - KANGANA AND VIKRAMADITYA ASSETS - KANGANA AND VIKRAMADITYA ASSETS

Kangana and vikramaditya singh Property: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज अपना नामांकन भर दिया है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह पहले ही अपना नामांकन भर चुके हैं. दोनों ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. चुनावी एफिडेविट के मुताबिक दोनों के पास करोड़ों की संपत्ति है. इसके साथ ही दोनों ही उम्मीदवारों पर कुछ देनदारियां भी हैं. संपत्ति के मामले में दोनों एक दूसरे को टक्कर देते हैं.

kangana and vikramaditya
कंगना और विक्रमादित्य सिंह (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:15 PM IST

Updated : May 14, 2024, 9:25 PM IST

शिमला: मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह (Kangana and vikramaditya singh)आमने-सामने है. मंडी सीट हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हॉट सीट बनी हुई है. कंगना ने आज अपना नामांकन भर दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने भी 9 मई को अपना पर्चा भरा था. नॉमिनेशन के दौरान अपने चुनावी हलफनामे में दोनों ने अपनी-अपनी संपत्ति का खुलासा किया है.

मंडी संसदीय सीट (Mandi parliamentary seat) से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से भी अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. खास बात यह भी है कि बीते वर्ष के मुकाबले विक्रमादित्य सिंह की आय में करीब 60 लाख की कमी भी आई है. 2022 में जहां विक्रमादित्य सिंह के पास 6.97 करोड़ की चल संपत्ति थी, वहीं अब यह घटकर 6.21 करोड़ रह गई है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो यह 90.33 करोड़ से बढ़कर 90.48 करोड़ हो गई है. इसमें 15 लाख की बढ़ोतरी हुई है. विक्रमादित्य सिंह की संपत्ति में अगर इनकी पारिवारिक संपत्ति भी जोड़ी जाए तो यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार चला जाता है.

विक्रमादित्य सिंह की संपत्ति का ब्यौरा (ETV Bharat GFX)

विक्रमादित्य को गाड़ियों का शौक: विक्रमादित्य के पास 17 लाख की फॉर्च्यूनर, 13.30 लाख की एंडेवर और एक इग्निस कार है. 1785 ग्राम सोना और 13.70 ग्राम डायमंड के अलावा 10 लाख रुपये का जिम भी है. रामपुर में कृषि और बागवानी भूमि है. सराहन, रामपुर और शिमला में आवासीय भवन हैं. विक्रमादित्य सिंह ने शेयर बाजार में 1 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक निवेश किया हुआ है.

विक्रमादित्य सिंह की कृषि आय बढ़ी: विक्रमादित्य सिंह के पास विभिन्न स्रोतों से लाखों रुपये सालाना की आय है. इसी कड़ी में विक्रमादित्य सिंह की कृषि आय भी है. खेती-बागवानी से विक्रमादित्य सिंह की आय साल-दर-साल बढ़ रही है. इनकम टैक्स रिटर्न के पांच साल के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2018-19 में विक्रमादित्य सिंह ने कृषि से 6 लाख, 38 हजार से अधिक आय दर्शायी है. इसी तरह वर्ष 2021-22 में ये बढक़र 16 लाख, 88 हजार रुपये से अधिक हो गई. वर्ष 2019-20 व 20120-21 में कृषि आय सबसे अधिक थी. तब ये क्रमश: 19 लाख, 55 हजार, 098 रुपये और 19 लाख, 95 हजार रुपये थी. विक्रमादित्य सिंह पर कुछ देनदारियां भी हैं.

कंगना के पास हीरे के गहने: वहीं, बॉलीवुड क्वीन कंगना की बात की जाए तो वो भी करोड़ों की मालकिन हैं. कुल मिलाकर कंगना के पास 91.50 करोड़ रुपए से अधिक की चल व अचल संपत्ति है. चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में कंगना ने बताया कि उनके पास दो लाख रुपए कैश और 6.7 किलो सोने के आभूषण हैं. इनकी कीमत 5 करोड़ रुपए है. इसके अलावा 50 लाख रुपए कीमत की साठ किलो चांदी गहनों, बर्तनों आदि के रूप में है. यही नहीं, उनके पास तीन करोड़ रुपए के हीरे के गहने भी हैं.

कंगना रनौत की संपत्ति का ब्यौरा (ETV Bharat GFX)

मुंबई-मनाली में करोड़ों का घर: कंगना ने एलआईसी में भी करोड़ों का निवेश किया है. उन्होंने एलआईसी में 10-10 लाख की 49 और पांच लाख रुपए की एक पॉलिसी ली है. कंगना की मणिकर्णिका फिल्म में भी हिस्सेदारी है. 1.20 करोड़ रुपए का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है. इसके अलावा मुंबई के पाली हिल एरिया में एक घर है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपए से अधिक है. इस समय इस घर की मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपए से अधिक है. मनाली में उनके पास ढाई करोड़ रुपये का एक घर है. इसकी मौजूदा बाजार कीमत 4.97 करोड़ रुपए से अधिक है. हिमाचल-मुंबई के साथ साथ पंजाब के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी है.

कंगना के पास पश्चिमी मुंबई के खार में 15 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के फ्लैट हैं. इसके अलावा कुल्लू में दो खसरा नंबर की कीमत 95 लाख व 1.30 करोड़ की है. दिलचस्प बात है कि कंगना के पास कृषि व गैर कृषि भूमि नहीं है. कंगना के बैंक खातों में मुंबई में गोरेगांव की आईडीबीआई बैंक शाखा में 1.07 करोड़ रुपए जमा हैं. इसी बैंक की एक अन्य शाखा में 22 लाख रुपए से अधिक रकम जमा है. बीजेपी प्रत्याशी कंगना पर 17.38 करोड़ रुपए का कर्ज भी है.

ये भी पढ़ें: नामांकन से पहले कंगना ने निकाला रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

Last Updated : May 14, 2024, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details