शिमला: मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह (Kangana and vikramaditya singh)आमने-सामने है. मंडी सीट हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हॉट सीट बनी हुई है. कंगना ने आज अपना नामांकन भर दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने भी 9 मई को अपना पर्चा भरा था. नॉमिनेशन के दौरान अपने चुनावी हलफनामे में दोनों ने अपनी-अपनी संपत्ति का खुलासा किया है.
मंडी संसदीय सीट (Mandi parliamentary seat) से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से भी अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. खास बात यह भी है कि बीते वर्ष के मुकाबले विक्रमादित्य सिंह की आय में करीब 60 लाख की कमी भी आई है. 2022 में जहां विक्रमादित्य सिंह के पास 6.97 करोड़ की चल संपत्ति थी, वहीं अब यह घटकर 6.21 करोड़ रह गई है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो यह 90.33 करोड़ से बढ़कर 90.48 करोड़ हो गई है. इसमें 15 लाख की बढ़ोतरी हुई है. विक्रमादित्य सिंह की संपत्ति में अगर इनकी पारिवारिक संपत्ति भी जोड़ी जाए तो यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार चला जाता है.
विक्रमादित्य को गाड़ियों का शौक: विक्रमादित्य के पास 17 लाख की फॉर्च्यूनर, 13.30 लाख की एंडेवर और एक इग्निस कार है. 1785 ग्राम सोना और 13.70 ग्राम डायमंड के अलावा 10 लाख रुपये का जिम भी है. रामपुर में कृषि और बागवानी भूमि है. सराहन, रामपुर और शिमला में आवासीय भवन हैं. विक्रमादित्य सिंह ने शेयर बाजार में 1 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक निवेश किया हुआ है.
विक्रमादित्य सिंह की कृषि आय बढ़ी: विक्रमादित्य सिंह के पास विभिन्न स्रोतों से लाखों रुपये सालाना की आय है. इसी कड़ी में विक्रमादित्य सिंह की कृषि आय भी है. खेती-बागवानी से विक्रमादित्य सिंह की आय साल-दर-साल बढ़ रही है. इनकम टैक्स रिटर्न के पांच साल के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2018-19 में विक्रमादित्य सिंह ने कृषि से 6 लाख, 38 हजार से अधिक आय दर्शायी है. इसी तरह वर्ष 2021-22 में ये बढक़र 16 लाख, 88 हजार रुपये से अधिक हो गई. वर्ष 2019-20 व 20120-21 में कृषि आय सबसे अधिक थी. तब ये क्रमश: 19 लाख, 55 हजार, 098 रुपये और 19 लाख, 95 हजार रुपये थी. विक्रमादित्य सिंह पर कुछ देनदारियां भी हैं.