मीडिया से बात करते झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रांची: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा युवाओं से की गई "भर्ती भरोसा" योजना की जानकारी झारखंड के हर घर और हर युवा के बीच ले जाने का फैसला झारखंड कांग्रेस ने लिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. ऐसे में उनके नेता राहुल गांधी ने देश के युवाओं को यह भरोसा दिलाया है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आती है तो युवाओं के लिए भर्ती भरोसा योजना लाई जाएगी.
कांग्रेस का भर्ती भरोसा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि "भर्ती भरोसा" के तहत पारदर्शी जॉब कैलेंडर के साथ केंद्र सरकार 30 लाख पद सृजित कर युवाओं को पक्की नौकरी देगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार में 10 लाख पद खाली हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्मी जैसे विभिन्न विभागों में भी कई पद खाली हैं.
पहली नौकरी पक्की
25 वर्ष तक के प्रत्येक स्नातक और डिप्लोमा धारी युवाओं को अप्रेंटिसशिप के अधिकार के तहत निजी और सार्वजनिक कंपनियों में प्रत्येक वर्ष एक लाख रुपए की निश्चित पारिश्रमिक भत्ता पर बहाल किया जाएगा.
पेपर लीक से मुक्ति के लिए कानून
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश के 15 राज्यों में 41 पेपर लीक हुए हैं. इस वजह से करीब 1.5 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ है. इसलिए पेपर लीक से मुक्ति के लिए केंद्रीय स्तर पर सख्त कानून बनाने के साथ-साथ भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी बनाया जाएगा.
सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ेगा,राजस्थान का कानून देशभर में लागू होगा
राजेश ठाकुर ने कहा कि गिग इकोनामी के तहत गिग वर्कर्स को बेहतर कार्य प्रणाली और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए नया कानून बनाया जाएगा. एनसीईएआर के डाटा के अनुसार 2019 से 2022 के बीच यह बात सामने आई है कि गिग वर्कर्स अन्य श्रमिकों की तुलना में कम कमाते हैं. कांग्रेस ने राजस्थान में गिग वर्कर्स के लिए 2023 में जो कानून पारित किया है, उसे देशभर में लागू किया जाएगा.
राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 02 लाख का जीवन बीमा और 02 लाख का दुर्घटना बीमा का प्रस्ताव पास किया है. कांग्रेस ने तेलंगाना में राजीव आरोग्यश्री योजना के तहत 05 लाख तक का दुर्घटना बीमा और 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का वादा किया है, जिसे पूरा करेंगे.
युवा रोशनी
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि युवा रोशनी के तहत 5000 करोड़ रुपए का कॉरपस फंड बनाया जाएगा. इस फंड से जिला स्तर पर देश भर के सभी जिलों में 5 वर्षों में 40 वर्ष तक की उम्र के युवाओं को नए उद्यम प्रारंभ करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
मौके पर ये भी थे मौजूद
पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में महासचिव सह संगठन प्रभारी अमूल्य नीरज खलको, प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता सोनाल शांति और सेवा दल की मुख्य संगठक नेली नाथन उपस्थित रहे.