उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो न्याय यात्रा; आगरा में राहुल और अखिलेश आए साथ, बोले-नफरत मिटाने निकले हैं, 80 हराओ, बीजेपी भगाओ - राहुल गांधी अलीगढ़

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra) के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार को मुरादाबाद से हुई थी. इसके बाद यह यात्रा अमरोहा, संभल होते हुए बुलंदशहर में दाखिल हुई थी. आज यह यात्रा अलीगढ़ से आगरा पहुंची. यहां राहुल को सपा मुखिया अखिलेश का भी साथ मिला.

पे्
पि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:50 PM IST

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल और अखिलेश एक मंच पर नजर आए.

आगरा :राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार दोपहर आगरा पहुंची. टेढी बगिया तिराहे पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर लोगों ने अपने घरों की छतों से फूल बरसाए. इसके बाद तिराहा स्थित डाॅ. भीमराव आंबेडकर मूर्ति स्थल पर यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल भी हुए. अखिलेश ने कहा कि आगरा मोहब्बत के नाम से दुनिया में जाना जाता है. इस शहर से मोहब्बत भर कर ले जाएं और पूरे देश में बांटें. देश और प्रदेश में किसानों पर अन्याय हो रहा है. 80 हराओ और बीजेपी भगाओ.

आगरा में राहुल गांधी के साथ यात्रा में साथ निकले सपा मुखिया अखिलेश यादव. साथ में प्रियंका गांधी.
हाथरस में जयराम नरेश ने कहा कि असली लोकदल हमारे साथ है.

लोकसभा चुनाव की जंग में राहुल और अखिलेश संग आए हैं. दोनों ने प्रिंयका गांधी के साथ मंच साझा किया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रियंका गांधी ने कहा कि, आज बहुत खुशी का दिन है. क्योंकि एक बार फिर 7 साल बाद अखिलेश और राहुल साथ आए हैं.

Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra

प्रियंका और राहुल गांधी संग चल रहे

बता दें कि शनिवार को यात्रा का दूसरा चरण मुरादाबाद से शुरू हुआ है. राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी हुईं. मुरादाबाद में राहुल ने सरकार पर निशाना साधा है. लोगों से पूछा कि, मुझे बताओ हिंदुस्तान के एयरपोर्ट किसके नाम पर हैं. हिंदुस्तान के बड़े-बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर किसको दिए जाते हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सड़कों पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा है. अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra

गरीबों और महिलाओं पर अन्याय हो रहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने माइक संभाला तो कहा कि मैं, प्रियंका और अखिलेश मिलकर नफरत को मिटने निकले हैं. ये देश मोहब्बत का है. पहली लड़ाई नफरत को खत्म करने की है. नफरत को मोहब्बत से मिटाएंगे. लोगों ने मुझसे कहा कि इस नफरत का कारण अन्याय है. गरीबों और महिलाओं पर अन्याय हो रहा है. इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा में अन्याय जोड़ दिया है.

युवाओं में दिखा उत्साह

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में खूब भीड़ है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ आने से सपाई और कांग्रेसी एक साथ यात्रा में आए हैं. भीड में कई ऐसे युवक भी दिखे, जो अपनी अलग गतिविधि के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते दिखे. जिसमें एक युवक ने अपने सीने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का टैटू बनवाए है. इसके साथ ही एक घर की छत पर एक युवक तिरंगा लहराते हुए दिखा.

हमारे सामने संविधान बचाने की चुनौती

सपा के मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सामने संविधान बचाने की चुनौती है. ये सरकार किसान विरोधी है. किसानों की बात सुनी जाए. इसके साथ ही ये सरकार रोजगार देने फेल साबित हुई है. एक बार फिर सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है. तभी तो किसानों की ताकत से सरकार घबरा गई है. आने वाले समय में भाजपा हटेगी और संविधान बचेगा. देश में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को सम्मान दिलाया जाएगा.
राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद हैं.

भाजपा ने सब छीन लिया

इससे पहले अलीगढ़ मेंन्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि युवा सेना में जाने की कोशिश करते हैं. अब मोदी जी नई योजना लाए हैं. यह अग्निवीर है. इसके अनुसार हिंदुस्तान में दो तरीके से शहीद होंगे. एक जनरल आर्मी वाला होगा, गर वह शहीद होगा तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा, लेकिन अग्निवीर शहीद होगा तो उसे कोई दर्जा नहीं मिलेगा. उसकी लाश को वापस घर भेज दिया जाएगा. उसके परिवार को न कोई पेंशन मिलेगी, और न कोई मदद मिलेगी. ये शर्म की बात है. पहले लाखों लोग आर्मी में जाकर देश सेवा करते थे. उनको इज्जत मिलती थी, पेंशन मिलती थी, कैंटीन की सुविधा मिलती थी. उनको शहीद का दर्जा मिलता था. बीजेपी ने ये सब छीन लिया.

पेपर लीक होने पर सरकार को घेरा

पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि एग्जाम के बाद ये नया धंधा चला है. आप पढ़ाई करते हो, ट्यूशन सेंटर में रुपये डालते हो, आप परीक्षा देने जाते हो, वहां दूसरे के मोबाइल में आपको पूरा का पूरा पेपर दिख जाता है. इसका लक्ष्य नौकरी मांगने वालों को बेवकूफ बनाना है. सरकार ही पेपर लीक करा रही है. रोजगार तो पैदा हो नहीं सकता, क्योंकि सब कुछ अडानी को दे दिया है. ये जो छोटे व्यापारी हैं, ये इनको जीएसटी, नोटबंदी से बर्बाद कर दिया है.

भारत में आ रहा चाइन का माल

पास में खड़े एक युवक के मोबाइल मांगकर राहुल गांधी ने कहा कि चाइना का माल आ रहा है. ये मेड इन चाइना है. इससे चाइना के युवाओं को फायदा हो रहा है. अडानी जैसे अरबपतियों का फायदा हो रहा है. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के युवा इस फोन को हिंदुस्तान में ही बनाएं. एक दिन ऐसा आए कि मैं 10 साल बाद यहां आऊं तो इस फोन के पीछे लिखा हो मेड इन अलीगढ़. मैं युवाओं से सवाल करूं तो वह कहें कि हम अलीगढ़ में फोन बनाते हैं. चाइना हमारे फोन का इस्तेमाल करता है.

किसान आज भी सड़क पर है

महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अग्निवीर को देखिए. गांव-गांव में कितने सारे बच्चे तैयारी करते हैं सेना में जाने के लिए. किसी जमाने में एक सरकार थी जो आपकी आशाओं को पूरा करती थी. तब आपको सेना के जरिए रोजगार मिलता है. जो गरीब तबका है उसका क्या फायदा हो रहा है. नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है, किसान कल भी सड़क पर था, आज भी सड़क पर है. पिछले आठ साल में गन्ने का मूल्य केवल 55 रुपये बढ़ा है. सब्जी के दाम कितने बढ़े हैं. अपने जीवन की भलाई को समझो. सोच-समझकर चलना है. अपने भविष्य को देखकर वोट करेंगे.

उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ माफ किए, बेरोजगारों का एक रुपया नहीं दिया : शमशाद मार्केट में राहुल गांधी ने कहा कि एक साल पहले यात्रा कन्या कुमारी से कश्मीर तक शुरू की थी. देश में बीजेपी के लोग भारत को तोड़ने का काम कर रहे थे. नफरत फैलाने का काम कर रहे थे. अगर परिवार में भाई-भाई लड़ता है तो परिवार कमजोर होता है. लाखों लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं, मीडिया में ब्लैकआउट कर दिया गया है. देश के दिल और आत्मा के अंदर यात्रा का मैसेज जा चुका है.उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ माफ किए गए, लेकिन किसानों, बेरोजगारों आदि को एक रुपया भी नहीं दिया गया. राहुल गांधी अपने भाषण में पिछड़े, अल्पसंख्यकों, दलितों की संख्या की बात कही. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में पिछड़ों की 50% आबादी, दलितों की 15%, अल्पसंख्यकों की 15%, आदिवासी 8% को मिलाकर करीब 90 प्रतिशत आबादी है. देश की सबसे बड़े कंपनियों में 90% मालिक पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के नहीं हैं. कंपनियों के मैनेजमेंट में भी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक जीरो है.

मीडिया कंपनी में भी 90% मालिकों में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं हैं. प्राइवेट अस्पताल डॉक्टर में भी दलित, पिछड़ों की आबादी जीरो है. यूपी के बजट को 62 अफसर बनाते हैं. इसमें ओबीसी की भागीदारी चार प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं. दूसरी तरफ अडानी हैं. तीसरी तरफ अमित शाह बैठे हैं. यात्रा में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह भी शामिल हुए हैं. वह एमएलसी भी रह चुके हैं. उनके पिता राजेंद्र सिंह किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के खास माने जाते थे. शमशाद मार्केट इलाका अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बिल्कुल नजदीक है. यही पर राहुल गांधी लोगों हो रहे हैं. कांग्रेस की इस यात्रा में सपा के जिला और महानगर अध्यक्ष को भी निमंत्रण दिया गया था.

नियुक्ति पत्र न मिलने वालों से मिले राहुल

हाथरस में राहुल गांधी सेना की भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी अभी तक नियु​​क्ति पत्र नहीं मिलने वाले युवाओं से मिले. राहुल ने उनकी बातों को सुना और फिर आगे निकल पड़े. अलीगढ़ से आगरा जाते समय हाथरस के सादाबाद तहसील के वेदई गांव पर बनाए गए विश्रामस्थल पर रुकने के बाद जब राहुल की गाड़ियों का काफिला आगरा के लिए निकला तब उनके इंतजार में सेना की परीक्षा पास करने के बाद नियु​​क्ति पत्र नहीं मिलने से परेशान युवाओं ने उन्हें घेर लिया

जयराम बोले-असली लोकदल इंडिया गठबंधन के साथ

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज अलीगढ़ से आगरा जाते समय हाथरस होकर गुजरी. हाथरस में कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस वार्ता भी की. प्रेसवार्ता में कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने कहा कि आरएलडी किसी दबाव या मजबूरी में भले एनडीए में शामिल हो गई है लेकिन असली लोकदल इंडिया गठबंधन के साथ है. कहा कि हमारे देश में दो लोकदल हैं, एक राष्ट्रीय लोकदल और दूसरा असली लोकदल. आज अलीगढ़ में असली लोकदल ने राहुल की यात्रा का स्वागत किया. असली लोकदल के पोस्टर, बैनर, होल्डिंग्स में इंदिरा गांधी और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह दिखाई दे रहे हैं. कहाकि आरएलडी इंडिया गठबंधन के साथ चार बैठक में मौजूद थी. बताया की जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल में गठबंधन की बातचीत चल रही है.

यह भी पढ़ें :भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बोले- देश के युवा 12 घंटे चला रहे मोबाइल, अडानी-अंबानी के बेटे 24 घंटे गिन रहे नोट

Last Updated : Feb 25, 2024, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details