उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शाम को पहुंचेगी बुलंदशहर, राहुल गांधी और प्रियंका रहेंगे साथ - कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Nyay Yatra) के दूसरे चरण की शुरुआत मुरादाबाद से हुई. शाम को यह यात्रा बुलंदशहर पहुंचेगी. कांग्रेसियों ने यात्रा के स्वागत की तैयारी की है.

े्प्े
पिे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 2:17 PM IST

बुलंदशहर :कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार की शाम संभल से गंगा पार होते हुए जिले के अनूपशहर में प्रवेश करेगी. यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. कांग्रेसियों ने यात्रा का जोरदार स्वागत करने के लिए तैयारी कर ली है. अनूपशहर के बाद भीमपुर दोराहा से पंड्रावल में यात्रा का विश्राम होगा.

इस बार बुलंदशहर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है. इसे लेकर भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिले के कांग्रेसियों में उत्साह है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि किसे टिकट मिलेगा, लेकिन टिकट पाने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठा. राकेश भाटी, शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जिया-उर्र-रहमान एडवोकेट और पार्टी नेता शिवराम बाल्मीकि ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिले में पहुंचने पर जोरदार स्वागत होगा.

उन्होंने बताया कि यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका भी आ रहीं हैं. अनूपशहर में राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे तो वहीं शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडरावल दोराहा पर राहुल गांधी प्रियंका रात्रि विश्राम करेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका के बुलंदशहर में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह है. वह पंड्रावल दोराहे पर विभिन्न संगठनों और वर्गों के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे. पूरा दिन कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए जनसंपर्क करते रहे. संभावित लोस प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन पर टिकट की दावेदारी को प्रबल करने का प्रयास किया गया है.

सड़कों को होल्डिंग से पता जा रहा है ग्रामीण अंचल में ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. आज शाम 4:00 बजे सांसद राहुल गांधी के साथ प्रियंका भारत जोड़ो न्याय यात्रा अनूपशहर पुल से आकर बाईपास से होकर आगे अलीगढ़ की ओर बढ़ेंगी. यात्रा में भारी भीड़ जुटाना के लिए कांग्रेस पूरी तरह ताकत झोंक चुकी है. यात्रा में तीन पड़ाव बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :राम मंदिर के बाद भरत कुंड स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, 17 करोड़ रुपये होंगे खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details