लखनऊःसोनभद्र की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की सजा सुनाई है. दुर्भाग्य यह है कि भाजपा ने यह जानते हुए रामदुलार गोंड बलात्कार के आरोपी हैं, उन्हें टिकट दिया. देश मे बढ़ते महिला अपराधों पर देश की महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी महिलाओं के प्रति अपराधों पर उनकी उदासीनता और असंवेदनशीलता को देखते हुए उनके इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. यह मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता ने की है. वह गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता, डॉ. सुधा मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव, वॉर रूम सदस्य अनामिका यादव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी मौजूद रहे.
दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेताओं के नाम गिनाए
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जून 2023 में बस्ती में किशोरी के साथ हैवानियत और रेप मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम सामने आया. पुलिस के मुताबिक, मृतका की मां की तहरीर पर बिरऊपुर निवासी मोनू साहनी, राज निषाद और कुंदन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया है, तीनों आरोपी बीजेपी से जुड़े हुए हैं. मई 2023 में यूपी के आगरा की शमसाबाद में महिला ने भाजपा नेता पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि लिफ्ट देने के बहाने भाजपा नेता ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और बंदूक की नोक पर उसके साथ गंदा काम किया. शमसाबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है. साल 2011 में शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा है, इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 में नाबालिग से बलात्कार और डराने-धमकाने के मामले में दोषी पाया गया था. आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपी कुणाल पाण्डेय, सक्षम और आनंद भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी हैं.
मोदी सरकार के 10 सालों में नारी पूजी नहीं गई बल्कि प्रताड़ित की गई