छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेस का तंज, भूपेश बोले 'भौजी हमार सुपर सीएम' - Bhupesh Baghel taunt

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 7, 2024, 6:08 PM IST

Super CM of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुपर सीएम को लेकर चर्चा है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुपर सीएम को लेकर तंज कसा है. भूपेश बघेल ने खुलेआम मीडिया को ये बताया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में किसकी चलती है. Congress Attacks BJP Govt

Super CM of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ सरकार में कौन है सुपर सीएम (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ सरकार में कौन है सुपर सीएम (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल ने बताया कि अभी तक हम लोग इस की चर्चा करते रहते थे कि छत्तीसगढ़ की सरकार कौन चला रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव या फिर सरकार में किसकी चलती है. ओपी चौधरी की चलती है या फिर दूसरे डिप्टी सीएम हैं. उनकी चलती है. या पवन साय की चलती है या फिर हिमाचल प्रदेश या बिहार से जो आते हैं उनकी चलती है. लेकिन अब पता चला है कि सुपर सीएम कौन हैं.

कका ने बताया कौन है सुपर सीएम ?:आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस की तरफ से ही यह बात सामने आई थी कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या विष्णु देव साय का एक बयान आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं सुपर सीएम के नाम से जानी जाती हूं. मुख्यमंत्री विष्णु देव की पत्नी के उसे बयान पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब हम लोगों को पता चल गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सुपर सीएम के तौर पर काम कौन कर रहा है. किसके कहने पर छत्तीसगढ़ की सरकार चल रही है.


प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल :रायपुर के सरकारी आवास पर भूपेश बघेल ने संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार में कानून व्यवस्था के फेल है. राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है . इस पर सरकार का कोई स्पष्ट नजरिया ही नहीं है. सरकार में चलती किसकी है और सरकार को किस तरीके से चलना है इसका कोई स्पष्ट दिशा निर्देश प्रशासनिक स्तर पर तय नहीं है और यही वजह है कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ा है. इसी बातचीत के क्रम में भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक हम लोग यह खोज रहे थे कि छत्तीसगढ़ की सरकार चलता कौन रहा है.

'' छत्तीसगढ़ की सरकार रायपुर से चलती है, हिमाचल प्रदेश से चलती है या फिर बिहार से चलती है. लेकिन अब यह पता चला है कि भौजी हमार सुपर CM हैं और वही सरकार चला रहीं हैं.''- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

सरकार नई लेकिन टैग पुराना :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुपर सीएम का नाम कोई नया नहीं है. इसके पहले चाहे रमन सरकार हो या फिर भूपेश सरकार सुपर सीएम का नाम हर बार सामने आता रहा है. इन सभी नामों में एक बात कॉमन रहती है कि सभी महिलाएं हैं. यानी पुरुष प्रधान सरकार में महिलाओं को सुपर सीएम का तमगा दे दिया जाता है.

पिछली कांग्रेस सरकार में भी महिला अधिकारी को बीजेपी नेता सुपर सीएम के नाम से पुकारते थे. ऐसा कहा जाता था कि कथित सुपर सीएम के आगे अफसरों की एक नहीं चलती थी. उनके कहे मुताबिक ही चीजें तय की जाती थी.फिलहाल कथित सुपर सीएम रायपुर की सेंट्रल जेल में कैद हैं. जिनके हाथों में कोल लेवी घोटाले की मेहंदी लगे होने के आरोप हैं. अब जब कांग्रेस सत्ता से बाहर है और बीजेपी शासन में है तो एक बार फिर सुपर सीएम का नाम उछला है. एक बार विपक्ष ने प्रदेश के नये सुपर सीएम के नाम का ऐलान किया है.अब देखना ये होगा कि भूपेश के सुपर सीएम वाले इस बयान पर बीजेपी का रुख क्या होता है.

सीजीपीएससी परीक्षा में हुए धांधली के आरोपों की जांच में जुटी CBI, रायपुर और दुर्ग में तलाशी - Chhattisgarh CGPSC exam scam
छत्तीसगढ़ Civil Judge भर्ती परीक्षा 2023: मेंस एग्जाम के आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्दी करें अप्लाई - chhattisgarh civil judge mains exam
CGPSC मेंस परीक्षा को लेकर तैयारियां हुईं पूरी, मेंस के लिए होंगे 7 पेपर - mains exam of CGPSC

ABOUT THE AUTHOR

...view details