छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार, सती मंदिर विस्थापन में प्रशासन की मिली भगत का लगाया आरोप

Congress attack on BJP: एमसीबी में सती मंदिर विस्थापन और आदिवासी युवती बलात्कार के बाद हत्या के प्रयास मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है.

Congress attack on BJP
कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 7:41 PM IST

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जिले में हाल ही में हुए सती मंदिर विस्थापन और आदिवासी युवती से बलात्कार के बाद हत्या के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में सियासत भी जारी है. इस बीच गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चिरमिरी में प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने इन मुद्दों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया.

आदिवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़:प्रेसवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि, "प्रशासन और एसईसीएल की मिली भगत से सती मंदिर देवगुड़ी में विस्थापन किया गया. ये पूरी तरह गलत है. आदिवासियों के आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के दबाव में प्रशासन की ओर से सती मंदिर देवगुड़ी की विस्थापन किया गया. कांग्रेस पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती है."

आदिवासी युवती से बलात्कार मामले में बीजेपी पर प्रहार: इसके अलावा उन्होंने आदिवासी युवती से बलात्कार मुद्दे पर भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, "बछड़ा पोड़ी क्षेत्र में आदिवासी युवती के साथ बलात्कार के बाद तेजाब से जला कर उसकी हत्या की कोशिश की गई. पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया. मामले में पीड़िता के मुताबिक दो लोगों के होने की पुष्टि हुई है. जबकि एक की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने भी मामले में हत्या के कोशिश का मामला दर्ज नहीं की गई है. ना ही किसी तरह की सहायता राशि पीड़ित परिवार को मुहैया कराई गई है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है."

बता दें कि इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. साथ ही आदिवासी समाज से भेदभाव का सरकार पर आरोप लगाया. इस पूरे मामले में अब पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

14वीं शताब्दी की मूर्तियों के साथ छेड़खानी, हाईकोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन,SECL के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
चिरमिरी का बरतुंगा सती मंदिर नई जगह स्थापित, विधि विधान के हुआ विस्थापन
बरतुंगा सती मंदिर का धार्मिक विधि से होगा विस्थापन, जानिए क्यों लेना पड़ा फैसला ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details