रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा रविवार तक होती रही. बीजेपी ने मेयर पद, नगर निगम,नगर पंचायत और नगर पालिका में लगातार उम्मीदवारों की घोषणा की. उसके बाद कांग्रेस ने 27 जनवरी को नगरीय निकाय के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. इस बीच कई जगहों पर कांग्रेस उम्मीदवार का चयन कर रही है.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, यह रही सूची - CG URBAN BODY ELECTIONS
कांग्रेस ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. देखिए नगर पालिका और नगर पंचायत की सूची
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 27, 2025, 7:49 PM IST
निकाय में कल नामांकन का अंतिम दिन: 28 जनवरी को नगरीय निकाय के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. कांग्रेस ने 10 नगर निगम के लिए अपने महापौर उम्मीदवारों की सूची तो जारी कर दी, लेकिन वार्ड पार्षदों की सूची जारी करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यही वजह है कि एक-एक कर कांग्रेस नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. कांग्रेस दफ्तर रायपुर से यह टिकट जारी किए गए हैं. कांग्रेस के ट्विटल हैंडल पर इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है.
कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा जारी: इस कड़ी में कांग्रेस के द्वारा आज सुबह से नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है. कुछ-कुछ देर में कांग्रेस की सूची जारी हो रही है. अब तक कई नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत की सूची जारी की गई है.कांग्रेस ने दो नगर पालिका निगम धमतरी और दुर्ग की सूची जारी कर दी है. साथ ही नगर पालिका गरियाबंद, बलौदा बाजार गौरेला, अहिरवार कुम्हारी पेण्ड्रा, अमलेश्वर और रतनपुर की सूची की जारी की गई है. इसके अलावा नगर पंचायत देवभोग, कोपरा, छुरा, फिंगेश्वर, राजिम धमधा पाटन और उतई में भी प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है.