देहरादून: कांग्रेस ने सरकार पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के नाम पर युवाओं को छलने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने कहा आउटसोर्सिंग एजेंसी प्रदेश के युवाओं के रोजगार को सफेदपोश नेताओं और अधिकारियों के साथ मिलकर बेच रही है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली ने कहा राज्य में करीब 50 एजेंसी आउटसोर्स का काम कर रही हैं. इसमें से टीडीएस कंपनी भाजपा के सत्ता में रहते हुए लगातार बड़े-बड़े टेंडर ले रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जलागम विभाग में 266 पदों के लिए इस एजेंसी ने टेंडर हासिल किया. टेंडर के तहत राज्य के युवाओं को कई पदों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन इसी बीच इस कंपनी ने युवाओं के रोजगार को बेचने का काम शुरू कर दिया. संदीप चमोली का कहना है कि फरवरी 2024 में जलागम प्रबंधन डिपार्टमेंट के UCRRF प्रोजेक्ट के तहत टीडीएस आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई. इस विज्ञप्ति में अनगिनत खामियां हैं. इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है. उन्होंने अति शीघ्र इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की. साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की भी मांग की.