देहरादून: उत्तराखंड के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों दमखम से चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. हालांकि, बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता लगातार भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही ये कहा कि सत्ताधारी पार्टी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में पहले भी निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर चुका है. इस उपचुनाव में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, कांग्रेस के नेताओं को मीटिंग नहीं करने दिया जा रहा है, डिस्टर्ब किया जा रहा है. कांग्रेस के नेताओं को जबरदस्ती फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है. साथ ही भाजपा इस उपचुनाव में धनबल का प्रयोग कर रही है. सरकारी अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. लिहाजा ये उपचुनाव निष्पक्ष रूप से होने चाहिए.