भोपाल।मंगलवार कोराजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में खनिज मंत्रियों के दूसरे सम्मेलन (Second mining ministers conference) का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) बतौर अधयक्ष उपस्थित रहे. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मुख्य (Cm Mohan Yadav) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ, जिसका अवॉर्ड सीएम मोहन यादव को प्रदान किया गया.
खनन क्षेत्र में नई इबारत लिखेगा एमपी
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा प्रदेश खनिज संपदा और प्राकृतिक संसाधनों में समृद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश को खनिज मंत्रियों के सम्मेलन का अवसर देने के लिए राज्य सरकार केन्द्रीय मंत्री की प्रह्लाद जोशी आभारी है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व और केन्द्रीय मंत्री के मार्गदर्शन में खनन क्षेत्र की चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करते हुए राज्य खनन क्षेत्र में अपना मार्ग ढूंढने में न केवल सफल होगा, बल्कि नई अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देगा.
कांग्रेस शासित राज्यों से नहीं मिल रहा सहयोग
इस मौके पर केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भोपाल में खनन को लेकर राज्य मंत्रियों की बैठक हुई लेकिन 20 राज्यों के मंत्रियों में से सिर्फ 5 राज्य मंत्री ही शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य देश की इकॉनमी में सहयोग नहीं कर रहे हैं वे खनन मामले निपटाने में केंद्र का सहयोग नहीं कर रहे हैं.