चंडीगढ़:एनडीए के लगभग सभी 20 मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री कल चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले आधे दिन के सम्मेलन में भाग लेंगे. यह कई वर्षों के बाद अपनी तरह का पहला सम्मेलन है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम इस सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास पर चर्चा करेंगे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जो इस सम्मेलन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.
ये प्रमुख नेता होंगे शरीक : जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के अलावा बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और नागालैंड के मुख्यमंत्री के भतीजे रियो भी चर्चा का नेतृत्व करेंगे. इस सीएम सम्मेलन की कार्यवाही हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शुरू होगी.