उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में फिर थूक जिहाद-VIDEO; शादी समारोह में थूक कर रोटियां बना रहा था कारीगर, हिंदू संगठन में उबाल - MEERUT SPITTING VIDEO

हिन्दूवादी संगठन में विरोध जताते हुए थूक जिहाद फैलाने का लगाया आरोप, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की

थूक कर रोटी बनाता कारीगर.
थूक कर रोटी बनाता कारीगर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 10:03 PM IST

मेरठःसरकार की सख्ती के बावजूद खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने का सिलिसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जिले में 'थूक जिहाद' का मामला सामने आया है. शादी समारोह में मेहमानों और बारातियों के लिए रोटियां बनाने वाले युवक की घिनौनी हरकत ने फिर एक बार इंसानियत को शर्मसार किया है.

कारीगर में शादी समारोह में थूककर रोटी बना रहा था, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया था. थूक कर रोटी बनाने का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हिंदूवादी संगठन ने विरोध जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस भी जांच में जुट गई है.

थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल. (Video Credit; ETV Bharat)

हिन्दू वादी नेता सचिन सिरोही ने 21 फरवरी को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित ग्रीन मंडप में शादी समारोह था. इसी दौरान रोटियों को तंदूर में पकाने से पहले हर रोटी पर थूक कर कारीगर रोटियां सेंक रहा था. सचिन सिरोही ने बताया कि वीडियो उन्हें मिला तो उन्होंने न सिर्फ इस मंडप का पता लगाया बल्कि उस शादी समारोह से संबंधित परिवार से भी मिलकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि यह बेहद ही शर्मनाक कृत्य है और यह माफी योग्य नहीं है. ऐसे लोगों को उनकी घटिया मानसिकता के लिए सजा मिलनी चाहिए.

मंडप पर जांच पड़ताल करती पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

सचिन सिरोही का कहना है कि जब सरकार भी चाहती है कि मैरिज होम या मंडप में कोई फंक्शन हो और वहां पर भोजन बनाने का कार्य होता हो तो वहां पर सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए. मैरिज होम्स में सीसीटीवी कैमरे होगी तो निगरानी और पकड़े जाने के डर से ही सही ऐसी घटनाओं पर नकेल कसी जा सकती है.

इस पूरे मामले में लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखकर अब ब्रह्मपुरी थाना पुलिस भी एक्शन में आ गई है. पुलिस ने मंडप में जाकर पड़ताल की. साथ ही हिंदूवादी संगठन के लोगों को शांत करते हुए कार्रवाई की बात कही है. ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत गिरी का कहना है कि शादी समारोह में जो भी हलवाई था, उसे बुलाया जा रहा है और पड़ताल की जा रही है. इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे मामले में पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है. इस घटना की शिकायत करने वाले लोगों को समझाया गया है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में 'थूक वाली रोटी' का VIDEO; खुलेआम कारीगर कर रहा था घिनौना काम, खाना खाने आए लोगों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details