गिरिडीह: तीन जिलों को जोड़ने वाली सड़क ने जर्जर रूप ले लिया है. इससे वाहन चालकों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को सड़क मरम्मती का इंतजार है. जिस सड़क की बात की जा रही है वह खेतको- मडमो की सड़क है.
बता दें कि यह सड़क बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिष्णुगढ़ प्रखंड में पड़ता है. यह सड़क गिरिडीह जिले के बगोदर, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ और बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड को जोड़ती है. ऐसे में यह सड़क महत्वपूर्ण है. सड़क से पीच गायब हो गया है. इससे सड़क पर बोल्डर निकल आया है. इसके कारण वाहन चालकों को इस सड़क होकर आवागमन करने में परेशानियों से जुझना पड़ता है.
मडमो पंचायत सुदूरवर्ती क्षेत्र में पड़ता है. यहां से बगोदर, बिष्णुगढ़ एवं गोमिया की दूरी लगभग 20 से 25 किमी है. ग्रामीण विजय कुमार महतो बताते हैं कि यह सड़क कई सालों से जर्जर है. सड़क की मरम्मती की जरूरत है. सड़क की मरम्मती नहीं होने से इस साल बारिश के दिनों में आवागमन करने में परेशानियां और भी बढ़ने की संभावना है. अर्जुन कुमार महतो बताते हैं कि सड़क जर्जर रहने के कारण मडमो से बगोदर जाने में समय भी अधिक लगता है. साथ ही सड़क दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग कई बार की गई है.