मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जब अस्पताल ही बीमार हो जाए तो भला मरीज का क्या हाल होगा आप खुद समझ सकते हैं. जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत कुछ ऐसी ही है. गंदगी के चलते अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर भी परेशान हैं. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेता ने अस्पताल में गंदगी का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट होने के बाद लोग अस्पताल की गंदगी को देख नाराज हो रहे हैं.
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में गंदगी: जिला स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी को लेकर सवाल पूछा गया. अविनाश खरे ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है उसकी भी जांच की जा रही है. अगर वास्तव में वहां गंदगी है तो उसे ठीक किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में गंदगी को होना कोई नई बात नहीं है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जरुर भरोसा दिया है कि अगर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में गंदगी है तो उसे दूर की जाएगी.