गढ़वा: राज्य में विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर वज्रगृह, मतगणना हॉल तथा डिस्पैच सेंटर का सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सामान्य प्रेक्षक, सारांश मित्तर 80-गढ़वा, सामान्य प्रेक्षक, रितेंद्र नारायण बसु रॉय चौधरी 81-भवनाथपुर, पुलिस प्रेक्षक एम सुलेमान चौधरी विधानसभा क्षेत्र 80-81 तथा व्यय प्रेक्षक दिनेश गुप्ता विधानसभा क्षेत्र 80-81 द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पाण्डेय के साथ विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए रिसीविंग सेंटर एवं मतगणना केंद्र हेतु चयनित स्थल, स्थानीय बाजार समिति, गढ़वा तथा डिस्पैच सेंटर हेतु चयनित स्थल स्थानीय श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज, गढ़वा का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही की जा रही आवश्यक तैयारियों का भी जायजा लिया गया है.
इस दौरान मतगणना के दिन प्रवेश-निकासी, वाहन पड़ाव तथा सुगमतापूर्ण ईवीएम वीवीपैट लाने ले जाने, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों की बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गई. मौके पर उपस्थित संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. मतगणना व डिस्पैच हेतु विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाने, प्रवेश-निकास हेतु अलग अलग द्वार बनाने, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, बैरिकेडिंग, विधानसभावार पोलिंग पार्टी के वाहनों का पड़ाव, ईवीएम-वीवीपैट एवं सामग्री वितरण के लिए स्थल निर्धारित कर अलग-अलग काउंटर बनाने तथा आवश्यक साईनेज बोर्ड लगाने, पानी, शौचालय, लाइटनिंग समेत अन्य समुचित तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.