पंचकूला: हरियाणा के राजकीय स्कूलों में सेवारत 4 हजार कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि प्रदेश सरकार ने उनके द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को मान लिया है. दरअसल कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों की सैलरी अब ट्रेजरी के जरिए दी जाएगी. शिक्षा विभाग द्वारा आईसीटी योजना के तहत 2024-25 के लिए बजट भी अलॉट कर दिया है.
23 करोड़ का बजट जारी: विभाग द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों को सितंबर से नवंबर माह तक का वेतन जारी किया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा 23 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश के राजकीय स्कूलों में 1907 कंप्यूटर शिक्षक और 2123 लैब सहायक सेवारत हैं. यह सभी पिछले लंबे समय से उनका वेतनमान ट्रेजरी के जरिए देने की मांग कर रहे थे.
हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया: इससे पहले कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों ने उन्हें एचकेआरएन में समायोजित करने का विरोध जताया था. साथ ही इस समायोजन को रूकवाने के लिए उनके द्वारा हाई कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाया गया, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों की इस बड़ी मांग पूरा कर दिया है. प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों को प्रतिमाह 18 हजार रुपये और सहायकों को 12 हजार रुपये वेतन दिया जाता है.