नई दिल्ली: वोटिंग के दौरान कुछ बूथ पर वोटर लिस्ट में लोगों के नाम न होने की शिकायत सामने आई हैं. यहां मंदिर मार्ग स्थित अटल आदर्श बाल विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटर लिस्ट में 50 से अधिक लोग तो गोल मार्केट स्थित सेंट थॉमस स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर 200 से अधिक लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायत मिली है.
अटल आदर्श बाल विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंची सुनीता कनौजिया ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला. इतनी धूप और गर्मी में वो अपना वोट डालने आई थीं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम न मिलने के बाद वह काफी मायूस होकर घर वापस चली गईं. इसके अलावा वीरेंद्र कुमार नामक वोटर ने बताया कि, मैं अपने पुराने पते पर ही रह रहा हूं, लेकिन ऐसा पहला बार हुआ कि जब वोटर्स लिस्ट में नाम नहीं है.