उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के थाने में जल रही बिहार की बिजली; चोरी की शिकायत पर जांच, नहीं मिला कोई कनेक्शन - Electricity theft in police post

कुशीनगर की बहादुरपुर पुलिस चौकी बिहार की बिजली से रौशन हो रही है. इसका दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तो जांच की गई.

कुशीनगर की बहादुरपुर चौकी.
कुशीनगर की बहादुरपुर चौकी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 1:53 PM IST

कुशीनगर:जिले की बहादुरपुर पुलिस चौकी बिहार की बिजली से रौशन हो रही है. इसका दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तो जांच की गई. यहां केबल कटा तो पाया गया लेकिन पुलिस चौकी से तार जुड़ा नहीं मिला. आरोप यह भी है कि चौकी के पुलिसकर्मियों ने बिहार बिजली विभाग के कर्मचारी को धमकाया भी. यह मामला फिलहाल चर्चा में बना हुआ है.

वाकया कुशीनगर के बिहार बार्डर पर स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास स्थित बहादुपुर पुलिस चौकी का है. शुक्रवार को सोशल साइटों पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि यूपी पुलिस बिहार की बिजली चोरी कर रही है.दरअसल पुलिस चौकी से सटा बिहार के गोपालगंज का इलाका है. गोपालगंज के पट्टी फीडर से ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल महराज के दरबार तक के लिए बिजली कनेक्शन दिया गया है. इसी कनेक्शन से तरयासुजान थाना की पुलिस चौकी बहादुरपुर को कनेक्ट करने की शिकायत की गई.

शिकायतकर्ता महबूब आलम अहिरौली और दुबौली पंचायत की तरफ से बिलिंग करता है. ग्रामीणों ने सूचना दी कि यूपी में बिहार की बिजली जलाई जा रही है. महबूब मौके पर पहुंचा तो नेशनल हाईवे 28 पर बने एक पुल के नीचे से एक तार जुड़ा मिला. कहा गया कि तार बहादुरपुर पुलिस चौकी से कनेक्ट है. आरोप है कि जब उसने चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने विभाग के जेई और एसडीओ को भेजने के लिए कहा और बदसलूकी की.

सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हुआ तो बिहार बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किसी ने इसकी शिकायत की तो कुशीनगर पुलिस ने जवाब में जांच कर कार्रवाई की बात कही है. पट्टी के अभियंता सुधांशु भूषण से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया था. मौके पर जाकर देखा तो बिहार से कोई कनेक्शन पुलिस चौकी में नहीं मिला.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में हाईवे के किनारे झाड़ी में मिली 20 साल की युवती की लाश, बिहार के जंगलों से गुजरता है यह रास्ता - woman dead body found on highway

ABOUT THE AUTHOR

...view details