शिवहर:बिहार के शिवहर कोर्ट में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद और नेता विरोधी दल राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है. सोमवार को सदन में सत्र के दौरान राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को लेकर की गई टिप्पणी से आहत होकर हिंदूवादी नेता नितेश कुमार गिरी ने परिवाद दायर किया है. राहुल गांधी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामले के परिवादी नितेश कुमार गिरी हैं.
शिवहर कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर: केस के अधिवक्ता प्रभाशंकर सिंह हैं और केस नम्बर 162 को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सामाजिक और राजनीतिक कार्य में दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति हैं तथा इस क्रम में बराबर टीवी, अखबार और अन्य माध्यम से देश की राजनीतिक सामाजिक स्थिति की जानकारी रखते हैं.
हिंदुओं पर विवादित टिप्पणी का मामला: उसी क्रम में परिवादी घटना तिथि और समय पर अपने घर पर संध्या समय टीवी पर भारतीय संसद की कार्यवाही का विवरण देखे और सुन रहे थे. इसी बीच परिवादी ने देखा कि अभियुक्त बहुत ही अपमानजनक शब्दों का प्रयोग हिन्दू सनातन धर्म के संबंध में कह रहे थे और हिन्दू देवताओं का अपमानजनक ढंग से चित्र दिखा कर और इशारा कर-कर बोल रहे थे कि हिन्दू हिंसक होता है.