दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा में पार्टी में युवती से अश्लील हरकत करने के आरोप में कंपनी का निदेशक गिरफ्तार - OBSCENE ACT WITH FEMALE EMPLOYEE

-बार के अंदर कंपनी के निदेशक ने महिला कर्मचारी के साथ की अश्लील हरकत - नोएडा पुलिस ने कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
कंपनी का निदेशक गिरफ्तार (file photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में आयोजित पार्टी में शामिल होने पहुंची युवती के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी और उसकी कंपनी के निदेशक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती ने सोमवार रात को थाने में मामला दर्ज कराया था.

युवती ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरापुरम स्थित एक कंसल्टेंसी फर्म में काम करती है जिसके निदेशक भूपेंद्र कुमार रमैया ने उसके साथ काम करने वाले लोगों को थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 38 ए स्थित गार्डन गैलरिया मॉल के एक रेस्तरां में बीते शनिवार को पार्टी दी थी. पीड़िता का आरोप है कि जब वह पार्टी में पहुंची तो उसकी कंपनी के निदेशक ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसे गलत तरीके से छूआ. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

आरोप है कि शराब पीने के बाद भूपेंद्र कुमार ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की. विरोध करने के बावजूद वह बाज नहीं आया और लगातार पीड़िता को परेशान कर रहा था. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे कंपनी से बाहर निकालने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पीड़िता के साथ आए अन्य कर्मचारी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे. मालिक की हरकतों से तंग आकर आखिर में पीड़िचा बार से बाहर आ गई. घटना के बाद मानसिक रूप से परेशान युवती कई दिन तक घर पर ही रही. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिस बार में घटना हुई वहां के संचालक और स्टॉफ से भी पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस बार के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. मामले से संबंधित कई अहम जानकारी और फुटेज पुलिस को मिली है.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में बच्चों के शोर मचाने पर बड़े भिड़े, जमकर हुई मारपीट; एक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:दिल्ली दंगे से जुड़े केस में खालिद सैफी को बड़ा झटका, मुकदमा खत्म करने की याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details