रांची:झारखंड मंत्रालय में आज नियुक्ति पत्र वितरण समाोरह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य के चयनित 365 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपा है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों पर निचले स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है.
आप एक तरह से चिकित्सक भी हैं, जिस पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी जा रही है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए हाल के दिनों में कई फैसले लिए हैं, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा. अस्पतालों की साफ-सफाई और छोटे से मध्यम उपकरणों की खरीद के लिए सरकार ने पीएचसी, सीएचसी, जिला और उपमंडल स्तर के अस्पतालों के लिए हर साल 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
सीएचओ की नियुक्ति के बाद भी 1100 पद खाली
राज्य में 4000 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. 365 सीएचओ की नियुक्ति होने के बाद भी करीब 1100 सीएचओ के पद खाली पड़ा है. अनुबंध पर नियुक्त हो रहे 365 सीएचओ में से पांच को सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में लगातार नियुक्तियां की जा रही है.