पटना: देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहा है. इस बीच प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह का प्रयास किया जा रहा हैं. ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखते हुए वाणिज्य कर विभाग द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया गया है. अगर कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता को लुभाने के लिए किसी भी तरह का प्रलोभन देता है तो इस नंबर पर फोन कर विभाग को सूचना दे सकते हैं. विभाग तुरंत उक्त प्रत्याशी पर कार्रवाई करेगा. साथ ही खबर सही पाए जाने पर उसकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी.
निष्पक्ष चुनाव कराना उद्देश्य:विभाग ने नंबर को लेकर कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष करवाने के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां साफ तौर से कहा गया है कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदान या मतदाता व्यवहार को प्रभावित करने के उद्देश्य से कोई भी प्रलोभन दिया गया तो उसपर कार्रवाई होगी.
प्रत्याशी पर होगी कार्रवाई:साथ ही अगर मतदाताओं को लुभाने के लिए सामानों के वितरण किया गया या कहीं इकट्ठा किया है तो कोई भी व्यक्ति इसकी जानकारी जारी किए गए टेलीफोन नंबर पर दे सकता है. जिसके बाद विभाग की ओर से उस प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी.