बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाणिज्य कर विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, प्रलोभन देने पर प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई - Commercial Tax Department

Commercial Tax Department: लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए वाणिज्य कर विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. बताया जा रहा कि अगर कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता को लुभाने के लिए किसी भी तरह का प्रलोभन देता है तो इस नंबर पर फोन कर विभाग को सूचना दे सकते हैं. विभाग तुरंत उक्त प्रत्याशी पर कार्रवाई करेगा.

Commercial Tax Department
वाणिज्य कर विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 8:29 PM IST

पटना: देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहा है. इस बीच प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह का प्रयास किया जा रहा हैं. ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखते हुए वाणिज्य कर विभाग द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया गया है. अगर कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता को लुभाने के लिए किसी भी तरह का प्रलोभन देता है तो इस नंबर पर फोन कर विभाग को सूचना दे सकते हैं. विभाग तुरंत उक्त प्रत्याशी पर कार्रवाई करेगा. साथ ही खबर सही पाए जाने पर उसकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी.

निष्पक्ष चुनाव कराना उद्देश्य:विभाग ने नंबर को लेकर कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष करवाने के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां साफ तौर से कहा गया है कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदान या मतदाता व्यवहार को प्रभावित करने के उद्देश्य से कोई भी प्रलोभन दिया गया तो उसपर कार्रवाई होगी.

प्रत्याशी पर होगी कार्रवाई:साथ ही अगर मतदाताओं को लुभाने के लिए सामानों के वितरण किया गया या कहीं इकट्ठा किया है तो कोई भी व्यक्ति इसकी जानकारी जारी किए गए टेलीफोन नंबर पर दे सकता है. जिसके बाद विभाग की ओर से उस प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी.

टोल फ्री नंबर जारी: बता दें कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगर कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता को लुभाने के लिए या मतदान को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह के सामान का भंडारण करता है या परिवहन करता है तो कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 0612- 2233 181 पर फोन कर इसकी जानकारी दे सकता है. वहीं, सभी जिलों के लिए भी मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं.

1. मगध प्रमंडल, गया- 9470001729
2. पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया- 8544402122
3. भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर - 9470001716
4. दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा- 9470001708
5. सारण प्रमंडल, छपरा- 9470004439
6 .तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर- 9470004481
7.पटना पूर्वी प्रमंडल, पटना- 9470001202
8.पटना पश्चिमी प्रमंडल, पटना- 9470004467

इसे भी पढ़े- Bihar News : वाणिज्य कर विभाग ने की सूबे के 16 व्यवसायियों पर कार्रवाई, टैक्स में गड़बड़ी करने आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details