राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SP की सराहनीय पहल : विद्यालय के क्लास रूमों की सफाई कर छात्राओं को किया मोटिवेट - Commendable Initiative

Cleaning the Class Rooms, धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने धौलपुर शहर समेत जिले को स्वच्छ रखने का जिम्मा उठाया है. विगत 3 सप्ताह से शनिवार और रविवार को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों पर खुद हाथों से सफाई कर लोगों को संदेश दिया जा रहा है.

cleaning at school in dholpur
स्कूल छात्राओं के साथ एसपी सुमित मेहरड़ा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 5:43 PM IST

धौलपुर: जिले को स्वच्छ बनाए रखने के लिए धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में शनिवार को शहर के राधा बिहारी मंदिर के पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में नो बैग डे गतिविधियों के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर सुक्खो देवी रावत, पत्रकार सहित स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने सफाई अभियान में भागीदारी निभाई.

शहर वासियों को जिले को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने स्कूल में करीब 2 घंटे तक सफाई कर श्रमदान किया. उन्होंने कमरों की साफ सफाई के अलावा प्रार्थना सभा स्थल पर झाड़ू लगाया और धुलाई भी की. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले को स्वच्छ और साफ रखने के लिए जिला प्रशासन ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. सफाई अभियान की मुहिम के लिए जिले के लोगों को भी जागरूक किया गया है. समाज के लोग शहर और गांव को स्वच्छ रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें. गंदगी और कूड़ा उचित स्थान पर ही डालें.

पढ़ें :AICWA का बॉलीवुड से अपील, शूटिंग पोस्टपोन कर लोगों के लिए करें पहले ये काम - AICWA

सफाई अभियान की मुहिम में बच्चों को भी शामिल किया गया है. स्कूली बच्चे सफाई अभियान से प्रेरित होकर एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान से प्रत्येक नागरिकों को सहभागिता निभानी चाहिए. शहर के लोग गंदगी को फेंकने के लिए डस्टबिन का ही उपयोग करें. सफाई और स्वच्छता से ही मनुष्य का जीवन स्वस्थ रहता है. गंदगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है. ऐसे में जिम्मेदार नागरिक को खुद अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन निजी स्तर पर शहर के पार्क पर्यटक स्थल व प्रमुख बाजारों में सफाई हर रविवार को सफाई करेगा. समाज के लोग भी इस मुहिम में शामिल होकर प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने छात्रा प्रिया लवानिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया और बालिकाओं को बधाई दी. उन्होंने छात्राओं से रूबरू होकर सफलता के बारे में चर्चा कर उत्साहवर्धन किया और कहा कि विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनकर हमेशा अच्छे कार्य करने चहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details