भरतपुर. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुवार को उद्योग एवं युवा खेल मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडा रोहण किया. इस अवसर पर पूरे देशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ मंत्री राठौर ने कहा कि वर्ष 2036 के ओलंपिक में भारत सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक लाकर नंबर वन बनेगा. इसके लिए राजस्थान में 10 साल के हजारों बच्चों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और ओलंपिक 2036 तक ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बन जाएंगे.
मंत्री राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनेगा और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. नागरिकों की रक्षा करना और उन्हें मजबूत करना हमारा परम धर्म है. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वर्ष 2036 का ओलंपिक भारत में हो. हमारा लक्ष्य है कि उस ओलंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भारत की झोली में डालें. इसके लिए हम राजस्थान के 10 साल के हजारों बच्चों का चयन करेंगे और उन्हें विशेष प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि 12 साल के विशेष प्रशिक्षण के बाद ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार खिलाड़ी बनेंगे. हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान के खिलाड़ी भारत को ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल दिला सकें.