झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाईवा ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दुकान में जा घुसी ट्रॉली, दुकानदार और चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road accident in Ramgarh - ROAD ACCIDENT IN RAMGARH

Collision between tractor truck in Ramgarh. रजरप्पा थाना क्षेत्र के बरलोंग एनएच 23 में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर पूरी तरह आवागमन को रोक दिया. मुआवजे की मांग कर रहे घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Collision between tractor truck in Ramgarh
हाईवा ट्रैक्टर की टक्कर के बाद दुकान में घुसी ट्रॉली (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 10:50 PM IST

Updated : May 16, 2024, 10:55 PM IST

हाईवा ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दुकान में जा घुसी ट्रॉली (ईटीवी भारत)

रामगढ़:रजरप्पा से रामगढ़ की ओर ट्रैक्टर और हाईवा जा रहा था इसी दौरान बरलोंग चौक के पास हाईवा अनियंत्रित हो गया और पीछे से ट्रैक्टर के ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर के कारण ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग हो गया और सड़क के किनारे एक राशन दुकान में जा घुसा जिसमें बाहर बैठा राशन दुकानदार इसकी चपेट में आ गया और ट्रॉली से दब गया.

हाईवा ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे घर में जा घुसा जिसके कारण ट्रैक्टर ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा जाम खत्म करवाया.


प्रत्यक्षदर्शी प्रकाश ने बताया कि काफी तेज गति से हाईवा रजरप्पा की ओर से आ रहा था और पहले ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली से अलग हो गया ट्रॉली सड़क के किनारे राशन दुकानदार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई और फिर हाईवा ने ट्रैक्टर के इंजन को टक्कर मारते हुए उसी ओर वही पर सड़क के किनारे घर में जा घुसा जिसके कारण ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली, जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि हाईवा ने ट्रैक्टर को अपनी चपेट में लिया है जिसके कारण सड़क के किनारे दुकान में बैठे दुकानदार की मौके पर मौत हो गई है और ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण आक्रोशित है सड़क को जाम किया है.

Last Updated : May 16, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details