उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में पिकअप और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग - ROAD ACCIDENT IN RUDRAPUR

टांडा रोड में पिकअप और कार की आपस में टक्कर हो गई है. हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं.

ROAD ACCIDENT IN RUDRAPUR
रुद्रपुर में पिकअप और कार के बीच हुई टक्कर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2024, 4:22 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा रोड में एक कार और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई है. इस दौरान दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में कार सवार सहित पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

कार और पिकअप के बीच टक्कर:बता दें कि पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित टांडा रोड में आज सुबह एक कार और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों को चोटें आई हैं.टक्कर के बाद वाहन से धुंआ उठने लगा और दोनों वाहनों में आग लग गई. आनन-फानन में अग्निशमन टीम को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने कुछ ही मिनट में आग को पूरी तरह बुझा दिया.

रुद्रपुर में पिकअप और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, (VIDEO-ETV Bharat)

टक्कर के बाद वाहनों में लगी आग:जानकारी के अनुसार सुबह एक कार हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थी. कार जैसे ही टांडा रेंज के पास पहुंची, तभी सामने की ओर से आ रही पिकअप और कार के बीच टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई. कार सवार चार लोग और पिकअप चालक अपने वाहनों से उतरकर दूर चले गए.

हादसे में 5 लोग हुए घायल:सिडकुल पंतनगर अग्निशमन अधिकारी चंदन राम फायर यूनिट के तीन वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ ही मिनट पर आग पर काबू पा लिया. वहीं, सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि आज सुबह कार और पिकअप के बीच टक्कर हो गई है. हादसे में पांचों लोगों को मामूली चोटें आई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details