सरगुजा:नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के आंकड़े चिंताजनक हैं. 31 जुलाई को प्रवेश की अंतिम तिथि भी खत्म हो गई. करीब 49 फीसदी सीटें खाली पड़ी है. अंतिम दौर में प्रवेश में तेजी लाने के लिए विश्वविद्यालय ने दोबारा पोर्टल खोला था, लेकिन स्थिति में बहुत बदलाव नहीं आया. पहले 14 अगस्त तक फार्म भरने की अंतिम तारीख रहती थी, लेकिन नई शिक्षा नीति के नियमों के कारण शासन ने इसे घटाकर 31 जुलाई तक कर दिया है, जिसके परिणाम स्वरूप 49 फीसद सीटें खाली रह गई है.
निजी कॉलेजों में भी इस बार प्रवेश कम हुए: इस नए सत्र से सभी कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत चार साल स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया गया है. इस प्रणाली में वार्षिक परीक्षा की जगह सेमेस्टर परीक्षा होगी. शासन ने पाठ्यक्रम को रोजगार परक और बहुआयामी बनाया है. पढ़ाई में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इसे अत्यंत उत्कृष्ट बताया जा रहा है. इन तमाम विशेषताओं के बावजूद कॉलेजों में प्रवेश के आंकड़े चिंताजनक हैं. संभाग के सबसे बड़े राजीव गांधी पीजी कॉलेज में जहां प्रवेश के लिए हर साल मारामारी मचती थी. इस बार अभी तक कई संकायों की सीटें नहीं भर पाई हैं. अशासकीय कॉलेजों में भी इस बार प्रवेश कम हुए हैं.
"कॉलेजों द्वारा सीट लॉक नहीं कर पाने के कारण ऐसे आंकड़े सामने आते हैं. हमने यूनिवर्सिटी से मांग की है कि प्रवेश की तिथि को बढ़ाया जाए. उम्मीद है कि समय बढ़ेगा और एडमिशन हो सकेंगे." -हिमांशु जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, एनएसयूआई
45 हजार स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन :संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर इस बार यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए 45 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. प्रारम्भ में यूजी कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की गई. कॉलेजों ने दो-दो मेरिट सूची जारी की थी. साथ ही प्रवेश में तेजी नहीं आने पर यूनिवर्सिटी के निर्देश पर मेरिट सूची का बंधन समाप्त कर दिया. कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीयन कराने वाले हर विद्यार्थी को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की गई. इसके बावजूद अभी भी कॉलेजों में यूजी की लगभग आधी सीटें खाली रह गई हैं.
"नई शिक्षा नीति के नियमों के कारण इस बार 31 जुलाई तक ही एडमिशन हो पाए हैं, जबकि पिछले वर्ष 14 अगस्त तक एडमिशन हुए थे. आज 32 जुलाई को एडमिशन बंद हो जाएंगे. शाम 4 बजे तक 37570 सीटो में सिर्फ 19070 में एडमिशन हुए हैं. अगर शासन से निर्देश प्राप्त होते हैं तो समय को बढ़ाया जाएगा. हालांकि अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नही हुए हैं." -डॉ.एसपी त्रिपाठी, कुल सचिव, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय
संत गाहिरा विवि ने प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की थी. साथ ही 1 अगस्त से शिक्षा सत्र की कक्षाएं प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं. कॉलेजों में शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर कक्षाएं शुरू करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. उच्च शिक्षा को लेकर पहली बार विद्यार्थियों की मायूसी का कारण भी अधिकारी नहीं समझ पा रहे हैं. संत गहिरा गुरू विवि अंतर्गत सरगुजा संभाग के विभिन्न 6 जिलों में कुल 90 कॉलेज और 49 शासकीय कॉलेज है. इन कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 37 हजार 876 सीटें स्वीकृत हैं. यूजी और पीजी संकाय में मात्र 19070 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जबकि 18500 सीटें खाली रह गई हैं.