छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग नगर निगम में प्रशासक नियुक्त, कलेक्टर ने संभाला पदभार - MUNICIPAL BODY ELECTIONS

दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग नगर निगम के प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है.

Municipal body elections
दुर्ग कलेक्टर ने संभाला प्रशासक का पदभार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2025, 8:02 PM IST

दुर्ग :छत्तीसगढ़ सरकार के पारित किए गए प्रस्ताव के अनुरूप नगर निगम दुर्ग में आज से प्रशासक की नियुक्ति हो गई है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग नगर निगम की कमान संभाल ली है. कलेक्टर ने प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है.

दुर्ग कलेक्टर ने संभाला प्रशासक का पदभार : 5 जनवरी 2020 को कांग्रेस की शहर सरकार अस्तित्व में आई थी. नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल और 60 वार्डों के तमाम पार्षदों का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो चुका है. जिसके बाद महापौर और एमआईसी मेंबरो सहित तमाम पार्षदों की सदस्यता शून्य हो गई है. वहीं, महापौर की जगह अब दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी नगर निगम दुर्ग की प्रशासक होंगी.

दुर्ग कलेक्टर ने संभाला प्रशासक का पदभार (ETV Bharat)

शासन के निर्देशानुसार दुर्ग नगर निगम का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था. इसके तहत आज मैंने दुर्ग निगम के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया है. हम अब शहर के बेसिक कामों को प्राथमिकता देंगे : ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग

निकाय चुनाव की जल्द जारी होगी अधिसूचना : पिछले दिनों नगर निगम दुर्ग के सभी वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद अब महापौर के पद का आरक्षण 7 जनवरी को रायपुर में होना है. आगामी दिनों में जल्द ही महापौर और पार्षदों का चुनाव होगा. नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना भी जल्द जारी होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, मंत्री अरुण साव बोले इसके बाद होगी घोषणा
धर्मांतरण पर सियासी पारा हाई, हिंदू संगठनों के घर वापसी अभियान पर सवाल, ईसाई फोरम ने दी खुली चुनौती
भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में हादसा, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details