राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में भीषण गर्मी, कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - collector inspection to hospital - COLLECTOR INSPECTION TO HOSPITAL

दौसा जिले में भीषण गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में इन मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने की​ सुनिश्चितता करने के लिए जिला कलक्टर ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रखने को कहा.

collector inspection to hospital
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण (photo etv bharat dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 5:58 PM IST

दौसा.जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है.गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़े हैं. इस बीच जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को देर रात और शनिवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, आईपीडी, मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई भवन और लू—तापघात के मरीजों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिलेभर में चिकित्सा संस्थानों में लू-तापाघात और हीटवेव सहित अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि मरीजों को बिना देरी किए समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके.

पढ़ें:कलेक्टर ने नर्सिंगकर्मी को किया निलंबित, जिला अस्पताल में मरीजों को इंजेक्शन देने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश

उपकरणों को व्यवस्थित रखने के निर्देश:निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने अस्पताल में अधिकारी और कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका, ड्यूटी के समय सभी कार्मिकों को निर्धारित ड्रेस कोड, साफ-सफाई व्यवस्था को जांचा. साथ ही गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय में ठंडे पानी, पंखे, कूलर, एसी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति इत्यादि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य जांच के काम आने वाले उपकरणों के भी रखरखाव की व्यवस्था बेहतर रखने को कहा.

आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ना हो परेशानी:जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि आमजन को हीट वेव और मौसमी बीमारियों को लेकर कोई समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए. जिला कलेक्टर ने मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण करते हुए ऑपरेशन थिएटर को चालू करवाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीताराम मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया, डॉ मुकेश चौधरी, डॉक्टर के सी शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक डॉक्टर गोपाल लाल बैरवा, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, मेडिसिन विभाग के विभागाधक्ष डॉक्टर रमेश शर्मा सहित अस्पताल में कार्यरत कार्मिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details